MP में इमाम और मोअज्जिन का वेतन बढ़ाने पर सहमति
सीएम कमलनाथ (Photo Credits: IANS)

भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार मुस्लिम धर्मगुरुओं इमाम और मोअज्जिन के वेतन में बढ़ोतरी करेगी. मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इमाम का वेतन 2200 से बढ़ाकर 5000 करने और मोअज्जिन का वेतन 1900 से बढ़ाकर 4500 रुपये प्रति माह किए जाने पर सहमति जताई है. मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मंगलवार को ताजुल मस्जिद के समीप मध्य प्रदेश मस्जिद कमेटी के नए भवन का लोकार्पण के मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील द्वारा प्रस्तावित इमाम एवं मोअज्जिन के वेतन बढ़ाने पर सहमति प्रदान की.

इस मौके पर मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा, "हमारा देश भारत और हमारी संस्कृति, इसलिए महान है, क्योंकि इसमें एक-दूसरे के प्रति आदर और सम्मान की भावना के साथ ही एकजुट होकर रहने की विशेषता है." मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा, "हमारी यह अनेकता में एकता की संस्कृति आज तक इसलिए अक्षुण्ण है, क्योंकि पुरानी पीढ़ी के लोगों ने इसे न केवल निभाया, बल्कि सुरक्षित रखने के लिए समर्पित रहे." वर्तमान दौर की चुनौतियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम अपने देश की महान संस्कृति के मूल, सभ्यता और विविधता को युवा पीढ़ी तक पहुंचाए. वे इसे आत्मसात करें, जिससे हमारा देश सदैव सुरक्षित और एकजुट रह सके. वहीं बुजुर्ग जनों का यह दायित्व है कि वह भावी पीढ़ी को सही दिशा और दृष्टि प्रदान करें."

यह भी पढ़ें : शरजील इमाम की गुवाहाटी कोर्ट में पेशी, पुलिस को मिली 4 दिन की रिमांड

इस मौके पर भोपाल जिले के प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मस्जिद कमेटी द्वारा जरूरतमंद बालिकाओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति का वितरण किया.