Madhya Pradesh: ‘अर्धनारीश्वर’ बनने का सपना देखने के बाद अघोरी बाबा ने कराई जेंडर चेंज सर्जरी, इंदौर के अस्पताल में हुआ ऑपरेशन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सपने में अर्धनारीश्वर (Ardhanarishwar) बनने का सपने देखने के बाद एक अघोरी बाबा (Aghori Baba) ने अपना जेंडर चेंज (Gender Change Surgery) करवा लिया. हैरान करने वाला यह मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से सामने आया है, जहां केदारनाथ निवासी 27 वर्षीय अघोरी बाबा सर्जरी करवाकर पुरुष से महिला बन गए हैं. बताया जा रहा है कि अर्धनारीश्वर बनने का सपना देखने के बाद उन्होंने अपना जेंडर चेंज कराने का फैसला किया. पुरुष से महिला बनने के लिए यह जेंडर चेंज सर्जरी करीब 5 घंटे तक चली. इंदौर के भंडारी अस्पताल के प्लास्टिक कॉस्मेटिक और री कंस्ट्रक्टिव सर्जन डॉ. अश्विन दास द्वारा यह सर्जरी संपन्न हुई. डॉक्टरों के मुताबिक बाबा की जेंडर चेंज सर्जरी कामयाब हुई है. बताया जा रहा है कि इससे पहले चेन्नई में उनकी प्राइमरी सर्जरी हुई थी.

इस अघोरी बाबा से जुड़ी जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके मुताबिक वो दक्षिण भारत के एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. सूत्रों की मानें तो उन्होंने सालों पहले अपने परिवार को छोड़ दिया था और वो उत्तराखंड के केदारनाथ में साधु का जीवन बिताने लगे. ये अघोरी बाबा बुधवार को उत्तराखंड से इंदौर पहुंचे और गुरुवार को अस्पताल में भर्ती हुए, जहां उनकी सर्जरी की गई.

रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ समय पहले ही चेन्नई में सर्जरी करके उनके शरीर से कुछ पुरुष अंग निकाले गए थे.  वहीं सर्जरी के बाद इंदौर लौटने पर उन्होंने सभी जरूरी दस्तावेज बनवाए. उन्होंने अपने आधार और पैन कार्ड को भी अपडेट करा लिया है. यह भी पढ़ें: Kaante Wale Baba 2024: प्रयागराज के संगम में चल रहे माघ मेले के शुभ अवसर पर कांटे वाले बाबा भी रहे मौजूद, भक्तों ने लिया उनका आशीर्वाद लिया, देखें वीडियो

अघोरी बाबा की कार भी उनकी तरह ही अजब-गजब है. बाबा की कार पर आगे डैशबोर्ड पर कई सारी खोपड़ियां रखी हैं और पूरी कार पर स्टीकर्स लगे हुए हैं, जिन पर भगवान शिव के साथ ये बाबा खुद बैठे दिख रहे हैं. इसके अलावा उनकी कार के ग्लासेस पर डेंजर भी लिखा हुआ है. उन्होंने अपनी एक फोटो भी लगा रखी है, जिसमें वो साधना करते नजर आ रहे हैं. उनकी कार पर आगे बोनट की ओर एक त्रिशूल लगा है और सामने वाले फ्रंट ग्लास के ऊपर अर्धनारीश्वर लिखा हुआ है.