Madhya Pradesh: इंदौर में मास्क न लगाने पर एक हजार लोगों पर कार्रवाई

मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. इंदौर में मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई का दौर जारी है. दो दिन में मास्क न लगाने वाले एक हजार से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना लगाया गया है.

मास्क (Photo Credits: Pixabay)

भोपाल, 12 मार्च : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. इंदौर (Indore) में मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई का दौर जारी है. दो दिन में मास्क न लगाने वाले एक हजार से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना लगाया गया है. नगर निगम आयुक्त (Municipal commissioner) प्रतिभा पाल द्वारा नगर निगम के समस्त जोनल अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी तथा सीएसआई को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के क्रम में कोरोना प्रोटोकाल (Corona protocol) के तहत शहर के व्यस्ततम बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में देर रात्रि तक मास्क नहीं लगाने पर नागरिकों को परामर्श देने के साथ ही चालान संबंधी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

निगम द्वारा समस्त जोन के अंतर्गत मास्क नहीं लगाने वाले 1020 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का जुर्माना लगाकर 51 हजार की राशि वसूल की गई. यह अभियान जारी है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh : स्कूल की फीस देने के लिए नहीं थे पैसे, लड़के ने की खुदकुशी

आयुक्त ने बताया कि निगम द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये नागरिकों में जागरुकता हेतु नगर निगम के राजस्व अमले से लगभग एक लाख से अधिक पम्फ्लेट शहरभर में वितरित किये गये हैं. इस पम्फ्लेट में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, बार-बार हाथ धोने व सेनिटाजर का उपयोग करने आदि के संबंध में संदेश दिया गया है.

Share Now

\