MP: भोपाल में दर्दनाक हादसा, मिट्टी धंसने से 4 बच्चों की मौत- 2 मासूमों की हालात नाजुक

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक गांव में जमीन धंसने से चार बच्चों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. यह घटना बरखेड़ी अब्दुल्ला गाँव (Barkhedi Abdulla Village) में सोमवार सुबह तब घटी जब बच्चे अपने कच्चे घर (Kutcha House) के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहे थे.

खदान (Photo Credits: Pixabay)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक गांव में जमीन धंसने से चार बच्चों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. यह घटना बरखेड़ी अब्दुल्ला गांव (Barkhedi Abdulla Village) में सोमवार सुबह तब घटी जब बच्चे अपने कच्चे घर (Kutcha House) के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहे थे. मृतकों के लिए प्रशासन ने मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही घायलों के उपचार की व्यवस्था की गयी है. Satna Road Accident: मध्य प्रदेश के सतना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि गांव के 7 बच्चे दिवाली पर घर की लिपाई-पुताई के लिए पीली मिट्टी लेने के लिए गए थे. सभी बच्चों की उम्र महज 5 से 12 साल के बीच है. जिसमें कुछ लड़कियां भी शामिल है. इसी दौरान मिट्टी धंस गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन के तमाम आलाधिकारी पहुंचे. बच्चों को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक चार बच्चों ने दम तोड़ दिया था.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बच्चों की मृत्यु पर दुख प्रकट करते हुए तवीत किया “भोपाल के ग्राम बरखेड़ी में मिट्टी धँसने से हुई चार बच्चों की मृत्यु का समाचार अत्यंत ही दुःखद और हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएँ पीड़ित परिवारों के साथ हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें.”

भोपाल जिले के कलेक्टर अविनाश लवानिया (Avinash Lavania) ने कहा कि हमें विश्वास है कि सभी घायल बच्चों को बचा लिया जायेगा. जबकि मृतक के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं इस हादसे से पूरे इलाकें में शोक का माहौल है.

Share Now

\