मध्य प्रदेश में नहीं होगी दसवीं बोर्ड की शेष परीक्षाएं, 12वीं की परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच होगी
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने दसवीं बोर्ड की शेष परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. जबकि बारहवीं की बची हुई बोर्ड परीक्षा जून महीने में आयोजित की जाएगी.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने दसवीं बोर्ड की शेष परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. जबकि बारहवीं की बची हुई बोर्ड परीक्षा जून महीने में आयोजित की जाएगी. साथ ही प्राइवेट स्कूलों को छात्रों से केवल शिक्षण शुल्क (Tuition Fee) लेने के लिए कहा गया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि दसवी कक्षा की परीक्षा के कई पेपर हो चुके थे, जो शेष बचे पेपर हैं उनकी परीक्षा नहीं ली जाएगी. बल्कि जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी हैं उसी के आधार पर मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी. जबकि बारहवीं की बोर्ड परीक्षा जो बची हुई हैं, उसे 8 जून से 16 जून के बीच आयोजित कराया जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार ने नौ जिलों के कोरोना वायरस से मुक्त होने की घोषणा
उन्होंने कहा बताया कि प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों को छात्रों से केवल शिक्षण शुल्क लेने की अनुमति दी गई है. जो 19 मार्च से लॉकडाउन खत्म होने की तारीख तक मान्य रहेगी. कोविड-19 महामारी: मध्य प्रदेश में कैदियों को मिलेगी 120 दिन की आपात छुट्टी
उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 20 मार्च से शुरू होने वाली सभी परीक्षाएं रुक गई है. उधर, सीबीएसई दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट सोमवार को जारी करने वाली है. 10वीं और 12वीं कक्षा की शेष बची परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच होने वाली है.