Murshidabad Viral Bed Car: पत्नी के गहने बेचकर बनाया 'चलता-फिरता बेड', VIDEO वायरल होते ही टूटा सपना; ट्रैफिक उल्लंघन पर पुलिस ने किया जब्त
डेढ़ साल की मेहनत और करीब 2.15 लाख रुपये खर्च करने के बाद एक ऐसा 'बेड कार्ट' बनाया, जो चलता है और देखने में बिल्कुल आरामदायक बेड जैसा लगता है. इसमें 5x7 फीट का गद्दा, बेडशीट, तकिया और ड्राइविंग सीट भी है.
Murshidabad Viral Bed Car: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां डोमकल नगर पालिका के शंभूनगर गांव के रहने वाले 27 वर्षीय नवाब शेख ने कुछ ऐसा बनाया, जिसने न सिर्फ लोगों को हैरान किया बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. नवाब पेशे से पूल कार ड्राइवर हैं, लेकिन उनके दिल में कुछ अलग करने की तमन्ना थी. डेढ़ साल की मेहनत और करीब 2.15 लाख रुपये खर्च करने के बाद उन्होंने एक ऐसा 'बेड कार्ट' बनाया, जो चलता है और देखने में बिल्कुल आरामदायक बेड जैसा लगता है.
इसमें 5x7 फीट का गद्दा, बेडशीट, तकिया और ड्राइविंग सीट भी है. इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग, ब्रेक, रियर-व्यू मिरर समेत सबकुछ मिलता है.
पत्नी के गहने बेचकर बनाया 'चलता-फिरता बेड'
ईद के दिन 'बेड कार' को सड़क पर उतारा
नवाब ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए उन्हें अपनी पत्नी के गहने बेचने पड़े. उनकी पत्नी मेहर ने भी उनका पूरा साथ दिया. नवाब ने ईद के दिन इस 'बेड कार' को सड़क पर उतारा और इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया. फेसबुक पर उनके वीडियो को 2.4 करोड़ बार देखा गया, जबकि बांग्लादेशी चैनल पर इसे 20 करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया.
ज्यादा दिन तक नहीं टिकी खुशी
हालांकि, इस वायरल सफलता की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही. बांग्लादेशी चैनल द्वारा वीडियो अपलोड किए जाने के बाद नवाब का फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया. इसके अलावा पुलिस ने वैध दस्तावेज़ों और अनुमति के बिना सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए गाड़ी को जब्त कर लिया.
फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और फ़ैसला आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.