यमुना एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराई लक्जरी बस, दो लोगों की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शनिवार देर रात यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते आम्बेडकर नगर से दिल्ली के आनंद विहार जा रही एक बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टककर मार दी. दुर्घटना में बस सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी 20 से अधिक लोग घायल हो गए. शनिवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे सुरीर कोतवाली क्षेत्र के बाजना कट के निकट यह बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जनपद में शनिवार देर रात यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) के रास्ते आम्बेडकर नगर से दिल्ली के आनंद विहार जा रही एक बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टककर मार दी. दुर्घटना में बस सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी 20 से अधिक लोग घायल हो गए.

एसपी (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला (Aditya Kumar Shukla) ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आम्बेडकर नगर से एक लग्जरी बस यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली के आनंद विहार जा रही थी. शनिवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे सुरीर कोतवाली क्षेत्र के बाजना कट के निकट यह बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई.

यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, बस-ट्रक की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत, 30 घायल

उन्होंने बताया, "मौके पर ड्यूटी दे रहे एक्सप्रेस-वे ऑथोरिटी के सुरक्षा गार्ड लोकेश (Lokesh) ने अपने दो अन्य साथियों जयदेव व धर्मवीर तथा जरेलया गांव निवासी अजीत व अन्य लोगों की मदद से घायलों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला और पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया."

Share Now

\