लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में व्यस्त सड़क पर लड़की द्वारा टैक्सी ड्राइवर को थप्पड़ मारने की घटना को लेकर पुलिस ने एक्शन लिया है. टैक्सी ड्राइवर की शिकायत के आधार पर लड़की के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 30 जुलाई को लखनऊ की नहरिया चौराहा ट्रैफिक सिग्नल (Nahariya Chauraha traffic signal) पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग लड़की की गुंडई की आलोचना कर रहे है. सट्टेबाजों के साथ बातचीत वायरल होने के बाद सात पुलिसकर्मी निलंबित
टैक्सी ड्राइवर अली सिद्दीकी (Saadat Ali siddiqui) ने बताया "उसने (लड़की) कार से मेरा फोन पकड़ा और उसके टुकड़े कर दिए. उसने कार के साइड मिरर भी तोड़ दिए. पुलिस हम दोनों को थाने ले गई जहां मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई लेकिन उसके खिलाफ कुछ नहीं किया गया. मुझे न्याय चाहिए.”
We both were taken to the police station where an FIR was registered against me but nothing was done against her. I want justice: Cab driver Saadat Ali siddiqui, who in a viral video was seen being slapped by a woman in Lucknow on July 30 (02.08) pic.twitter.com/A4o4Gduiic
— ANI UP (@ANINewsUP) August 2, 2021
एडीसीपी (ADCP) सेंट्रल लखनऊ ने कहा “ट्विटर और सोशल मीडिया के जरिए एक युवती और युवक का वीडियो वायरल हुआ. इस मामले में युवक ने एक तहरीर दी. उस तहरीर के आधार पर युवती के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया गया.”
CCTV से ऐसा लग रहा है कि ये लड़की इस गरीब टैक्सी चालक को इतनी बुरी तरह से पीट रही है क्यूंकि उसने गाड़ी नहीं रोकी! ये बेहद शर्मनाक है. किसने अधिकार दिया इस लड़की को मारपीट करने का? इस मामले में @Uppolice जांच करे और कानून को हाथ में लेने के अपराध में महिला पर कड़ी कार्यवाही हो. pic.twitter.com/IrVUKkeINC
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 2, 2021
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोमवार को इस घटना से संबंधित एक वीडियो ट्वीट कर लड़की के खिलाफ एक्शन की मांग की थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा “सीसीटीवी से ऐसा लग रहा है कि ये लड़की इस गरीब टैक्सी चालक को इतनी बुरी तरह से पीट रही है क्यूंकि उसने गाड़ी नहीं रोकी! ये बेहद शर्मनाक है. किसने अधिकार दिया इस लड़की को मारपीट करने का? इस मामले में यूपी पुलिस जांच करे और कानून को हाथ में लेने के अपराध में महिला पर कड़ी कार्यवाही हो.”