लखनऊ में बड़ा हादसा: इंदिरा नहर में गिरी यात्रियों से भरी पिकअप वैन, 22 लोगों को बचाया, 7 बच्चे अब भी लापता

हादसे में शिकार हुए सभी लोग सराय पांडे गांव के हैं जो बाराबंकी के लोनी कटरा थाने पड़ता है. खबरों के मुताबिक पिकअप का ड्राइवर नशे में था. इस दौरान वो पिकअप को तेजी से दौड़ाते हुए पटवा गांव के पास इंदिरा नहर क्रॉस कर रहा था. इसी दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और नदी में पटल गई. वहीं हादसे के बाद घायलों को नजदीक आस्पताल में भर्ती कराया गया.

हादसे की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तड़के बारातियों से भरी एक पिकअप नहर में गिर गई. जब यह हादसा हुआ तो उस वक्त पिकअप में 29 लोग सवार थे. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर बचाव कार्य शुरू कर दिया. इस हादसे में अभी तक 22 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन 7 बच्चे अभी भी लापता हैं. बच्चों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद लिया जा रहा है. शुरुवाती जानकारी के मुताबिक महिला, बच्चे और पुरुष समेत दर्जन भर लोग नवविवाहिता बेटी के ससुराल में समारोह में गए थे.

हादसे में शिकार हुए सभी लोग सराय पांडे गांव के हैं जो बाराबंकी के लोनी कटरा थाने पड़ता है. खबरों के मुताबिक पिकअप का ड्राइवर नशे में था. इस दौरान वो पिकअप को तेजी से दौड़ाते हुए पटवा गांव के पास इंदिरा नहर क्रॉस कर रहा था. इसी दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और नदी में पटल गई. वहीं हादसे के बाद घायलों को नजदीक आस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें:- आप ऐसी गलती कभी न करें: ओडिशा में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसलकर गिरा यात्री, फिर जो हुआ..देखें वीडियो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरानहर में वैन डूबने की घटना पर दुख व्यक्त किया है. और अधिकारियों को बच्चों की तत्परता से तलाश करने के निर्देश दिये हैं. जिला प्रशासन की टीम के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटना स्थल पर पहुंचीं और राहत तथा बचाव में जुटी हुई है.

गौरतलब हो कि इससे पहले पिछले महीनें ही यूपी के बलरामपुर जिले के हरैया थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी एक जीप के पहाड़ी नाले में गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी थी. जबकि दूल्हा सहित नौ लोग घायल हो गए थे. बिनहोनी कला गाँव से एक बारात मजगवा गांव जा रही थी कि उदईपुरवा गांव के पास अनियन्त्रित होकर पहाड़ी नाले में गिर गई थी.

Share Now

\