Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर, मेरठ से करेंगे चुनावी शंखनाद, RLD चीफ जयंत चौधरी भी साथ में रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मेरठ से चुनावी शंखनाद करेंगे. प्रधानमंत्री का क्रांति भूमि मेरठ की भूमि पर यह रैली होगी.

PM Modi | Credit- ANI

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  आज यानी रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मेरठ से चुनावी शंखनाद करेंगे. प्रधानमंत्री का क्रांति भूमि मेरठ की भूमि पर यह रैली होगी. रैली में खास बात यह होगी कि एनडीए के नेताओं में RLD चीफ जयंत चौधरी भी साथ में मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी की होने वाली इस रैली से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया. प्रधानमंत्री ने लिखा बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार ने अपने कामकाज से देशभर के मेरे परिवारजनों की आकांक्षाओं को नई उड़ान दी है.  इसे और गति प्रदान करने के लिए देशवासियों ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा-एनडीए के साथ जाने का मन बना लिया है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज दोपहर बाद करीब 3.30 बजे जनता-जनार्दन से आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा. यह भी पढ़े: Varanasi Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में पीएम मोदी कब करेंगे अपना नामांकन? VIP सीट बनारस में 1 जून को होगी वोटिंग

पीएम मोदी का ट्वीट:

2014 और 2019 में मेरठ से ही पीएम मोदी ने किया था शंखनाद

2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री का चेहरा बनने के बाद पीएम मोदी ने पहली रैली मेरठ में की थी. इसके बाद 2019 के चुनाव में भी प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ से ही शंखनाद किया था.

यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें:

उत्तर प्रदेश में 80 सीट पर सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. जिसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो रही है. पहले चरण के तहत बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा. हालांकि मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.

Share Now

\