नई दिल्ली:- नए साल के शुरुवात के पहले दिन आम जनता का लगा बड़ा झटका, जिसका असर अब उनकी रसोई पर नजर आने वाला है. जिससे आम गृहणियों के घर का बजट बिगड़ जाएगा. रसोई गैस के दाम में पांचवी बार फिर से इजाफा हुआ है. दरअसल सरकार ने रसोई गैस (LPG Gas Cylinder) सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. ये दाम नए साल के सुबह यानी बुधवार से ही लागू कर दिए गए हैं. इस नई बढ़ोतरी के बाद मुंबई में रहने वाले लोगों को 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम 684.50 रूपये देने होंगे. इसके साथ ही दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए आपको 714.00 रुपये और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का 734.00 रुपये देना होगा.
बिना सब्सिडी वाले 19 किलो वाले सिलेंडर की बात करें तो उसे खरीदने के लिए मुंबई के लोगों को 1190 रुपये चुकाना पड़ेगा. वहीं कोलकाता में 1308 रुपये देना होगा. इसके अलावा दिल्ली में 1241 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1363 रुपये हो गया है. वहीं अगर पिछले साल के दाम पर नजर डालें तो दिल्ली में 695 रुपये, मुंबई में 665 रुपये और कोलकाता में 725.50 रुपये, चेन्नई में 714 रुपये 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस के लिए देने पड़ते थे. यह भी पढ़ें:- रेल यात्रियों को झटका, 1 जनवरी से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का बढ़ जाएगा किराया- जानें नई दर.
1 जनवरी से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों किराया बढ़ा
भारतीय रेलवे ने नए साल से ठीक पहले यात्री किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 1 जनवरी, 2020 की मध्य रात्रि से बढ़ी हुई दरें लागू हो गई. जिसमें एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में स्लीपर के किराए में 2 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में 4 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि सबअर्बन (उपनगरीय) किराया में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. आदेश के अनुसार नॉन एसी और नॉन-सबअर्बन के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है.