नई दिल्ली: मार्च महीने की शुरुआत हो चुकी है और मार्च की पहली तारीख को ही सरकार की ओर से एलपीजी उपभोक्ताओं को झटका दिया गया है. एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ा (LPG Cylinder Price Hike) दिए गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा शुक्रवार (1 मार्च) से कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम 25.50 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1795 रुपये हो गई है. अभी तक यह 1,769.50 रुपये में मिल रहा था
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंर की कीमतों (Commercial LPG Cylinders) में इजाफा किया है. घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मोदी सरकार का तोहफा! 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 1 करोड़ घरों में लगेगा सोलर पैनल, 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी.
हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को रिवाइज करती है. आज भी सभी शहरों में इनकी कीमतों को अपडेट किया गया है. कमर्शियल एलपीजी गैस दिल्ली में ये 25.50 रुपये, तो वहीं मुंबई में 26 रुपये महंगा हो गया है. एलपीजी के नए रेट आज से देश के सभी शहर में लागू हो गए हैं. आइए जानते हैं नए रेट...
कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 24 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि चेन्नई में 23.50 रुपये बढ़े हैं. मुंबई में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम अब 1723.50 रुपये से बढ़कर 1749 रुपये हो गए हैं. कोलकाता में अब यह सिलेंडर 1911 रुपये में मिलेगा. इससे पहले इसकी कीमत 1887 रुपये थी. चन्नई में कमर्शियल सिलेंडर 1937 रुपये से बढ़कर 1960.50 रुपये हो गया है.