LPG गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर आप का केंद्र पर तंज, कहा-2024 से पहले देश मिट्टी के चूल्हों में लकड़ियां जला कर खाना बनाना शुरू करेगा
देश में महंगाई से आम जनता को निजात मिलती नहीं दिख रही है. लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ घरेलू एलपीजी के दामों में भी आग लगी हुई है. इसी कड़ी में आज राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत अब 769 रुपये से बढ़कर 794 पहुंच गई है. एलपीजी के बढे दामों को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र पर तंज कसा है.
नई दिल्ली, 25 फरवरी 2021. देश में महंगाई से आम जनता को निजात मिलती नहीं दिख रही है. लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ घरेलू एलपीजी (LPG Gas Cylinder Price) के दामों में भी आग लगी हुई है. इसी कड़ी में आज राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत अब 769 रुपये से बढ़कर 794 पहुंच गई है. एलपीजी के बढे दामों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र पर तंज कसा है. आप ने कहा कि 2024 से पहले देश मिट्टी के चूल्हों में लकड़ियां जला कर खाना बनाना शुरू करेगा.
आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि जिस तरह से मोदी सरकार गैस के लगातार दाम बढ़ा रही है, 2024 से पहले ही देश मिट्टी के चूल्हों में लकड़ियां जला कर खाना बनाना शुरू कर देगा. वैसे इस महीने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले चार और 14 फरवरी को कीमतों में इजाफा किया गया था. यह भी पढ़ें-LPG Gas Cylinder Price Hike: आम आदमी पर महंगाई की मार! फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, जानें एलपीजी सिलेंडर के नए रेट
आप का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई है. लगातार महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को सरकार की तरफ से राहत की उम्मीदें हैं. तेल की बढती कीमतों सहित अन्य चीजों को लेकर कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों के नेता लगातार सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.