Kalyan Railway Station: टिकट काउंटर का कर्मचारी प्रत्येक यात्री से ले रहा था 30 रूपए ज्यादा, पूछने पर दिया टालमटोल जवाब, कल्याण रेलवे स्टेशन की घटना (Watch Video )
Credit-(Instagram,dhirajvishwakarma91)

कल्याण, महाराष्ट्र: कल्याण रेलवे स्टेशन से एक गंभीर मामला सामने आया है. जहांपर रेलवे स्टेशन के काउंटर से रेलवे कर्मचारी हर यात्री से 30 रूपए ज्यादा ले रहा था. जब इसे एक यात्री ने पूछा और ज्यादा पैसे लेने का जवाब मांगा तो कर्मचारी टालमटोल जवाब देने लगा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की. जानकारी के मुताबिक़ काउंटर पर खड़ा एक यात्री नेत्रावली एक्सप्रेस की टिकट निकालने के लिए टिकट काउंटर पर खड़ा था. इस दौरान उसने देखा कि कर्मचारी हर एक यात्री से जो प्रयागराज जा रहे थे उनसे ये 30 रूपए ज्यादा ले रहा था.

इसके बाद काउंटर पर खड़ा शख्स कर्मचारी से पूछता है कि ,' आप यात्रियों से एक एक टिकट पर एक्स्ट्रा 30 रूपए क्यों ले रहे है. इसके बाद टिकट देनेवाला कर्मचारी कहता है, पहले टिकट दिखाओ, इसके बाद कर्मचारी 30 रूपए वापस करता है. आरोप है की इस कर्मचारी ने 3 से ज्यादा यात्रियों से 30 रूपए एक्स्ट्रा वसूल किए है. सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम dhirajvishwakarma91नाम के हैंडल से इसे शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:मुंबईकरों के लिए गुड न्यूज! अब सिर्फ 2 मिनट में मिलेगी लोकल ट्रेन, रेल मंत्री ने किए कई ऐलान

टिकट काउंटर पर रेलवे कर्मचारी वसूल रहा था एक्स्ट्रा पैसे

चोरी पकड़े जाने पर बताया 'मिस्टेक '

इस दौरान जब कर्मचारी यात्रियों से 30 रूपए लेता है तो शख्स पूछता है कि आप यात्रियों से एक्स्ट्रा 30 रूपए क्यों ले रहे है, तो कर्मचारी पैसे तो लौटा देता है और कहता है की 'मिस्टेक ' हो गई. इसके बाद शख्स कहता है कि ,' मिस्टेक एक बार होती है, बार बार नहीं होती है. इसके बाद कर्मचारी कहता है ,' बार बार नहीं लिया, इसके बाद कर्मचारी शख्स को काउंटर से बाजू में खड़ा होने के लिए कहता है. फिर शख्स कहता है की ,' इन्हें बेवकूफ बना रहे हो क्या? तो कर्मचारी कहता है, ठीक से बात करो, इसके बाद काउंटर पर खड़ी एक महिला भी कर्मचारी को फटकार लगाती है और कहती है कि ठीक ही तो बोल रहे है.

लाइन में लगे लोगों ने किया हंगामा

इसके बाद लाइन में खड़े दुसरे यात्री भी कर्मचारी पर भड़क जाते है. इसके बाद शख्स कहता है की ,' तीनों लोगों के पास से तुमने एक्स्ट्रा पैसा लिया है, तो कर्मचारी कहता है ,' एक के साथ ही ऐसा हुआ है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे है.