मुंबई: महानगर मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही लोकल ट्रेनों का अंतराल 3 मिनट से घटाकर 2 मिनट कर दिया जाएगा. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह घोषणा की. रेल मंत्री ने बताया कि पहले चरण में लोकल ट्रेनों का अंतराल 180 सेकंड (3 मिनट) से घटाकर 150 सेकंड किया जाएगा. इसके बाद, विभिन्न रेल परियोजनाओं के पूरा होने के अनुसार, यह अंतराल और कम कर 120 सेकंड (2 मिनट) कर दिया जाएगा.
Mumbai Auto, Taxi Fare: मुंबईकर ध्यान दें, ऑटो और टैक्सी का सफर हुआ महंगा, जानें कितना बढ़ा किराया.
मुंबई लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के लिए यह बदलाव बड़ी राहत लेकर आ सकता है. अंतराल कम होने से ट्रेनों की उपलब्धता बढ़ेगी और भीड़भाड़ कम होगी. इसके साथ ही, नई तकनीकों और सुविधाओं से यात्रा का अनुभव भी और बेहतर होने की उम्मीद है. अब देखना यह होगा कि रेलवे इस महत्वाकांक्षी योजना को कितनी तेजी से अमल में लाती है.
लोकल ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी
ट्रेनों के अंतराल को कम करने के साथ-साथ, लोकल ट्रेनों की संख्या भी 10 फीसदी बढ़ाई जाएगी. फिलहाल सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे पर हर दिन करीब 3,000 लोकल ट्रेन सेवाएं संचालित होती हैं. इस संख्या में वृद्धि से भीड़भाड़ कम होगी और यात्रियों को राहत मिलेगी.
लोकल ट्रेन में वेंटिलेशन और एसी की सुविधा
रेलवे लोकल ट्रेनों में यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही लोकल ट्रेनों में HVAC (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) तकनीक लागू की जाएगी. यह तकनीक 99.99% बैक्टीरिया मुक्त ऑक्सीजन प्रदान करती है, जिससे ट्रेनों के अंदर की हवा ज्यादा स्वच्छ होगी.
नए डिजाइन के कोच आने की उम्मीद
रेल मंत्री ने बताया कि लोकल ट्रेनों के डिब्बों के डिजाइन में भी बदलाव किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. नए कोच मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट (MUTP) के चरण 3 और 3A के तहत शामिल किए जा सकते हैं, या फिर इनके लिए नए ऑर्डर दिए जा सकते हैं.
238 नई एसी लोकल ट्रेनों की खरीद प्रक्रिया जारी
मुंबई लोकल ट्रेनों के लिए 238 नई एसी लोकल रेक (ट्रेन सेट) खरीदी जानी हैं. इनमें से 47 एसी रेक MUTP-3 और 191 एसी रेक MUTP-3A योजना के तहत आनी हैं. हालांकि, इस योजना पर कुछ राजनीतिक विरोध के कारण रोक लगी हुई है.
नई रेलवे लाइनों पर भी काम जारी
मुंबई की उपनगरीय रेलवे को और बेहतर बनाने के लिए 301 किलोमीटर नई रेलवे लाइनों का निर्माण किया जा रहा है. इनमें प्रमुख रूप से सीएसएमटी से परेल, कल्याण से असंगांव, कल्याण से कसारा, ऐरोली से कलवा और बोरीवली से विरार के बीच नई लाइनों पर काम जारी है. इसके अलावा, नौ रेलवे टर्मिनलों पर क्षमता बढ़ाने के कार्य भी किए जा रहे हैं.













QuickLY