Loksabha Election voting Phase 6 Updates: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 11 बजे तक लगभग 26 प्रतिशत मतदान
Credit-Pixabay

नई दिल्ली, 25 मई : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली,ओडिशा और जम्मू एवं कश्मीर सहित देश के 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 58 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. 11 बजे तक इन सभी लोकसभा सीटों पर 26 प्रतिशत के लगभग (25.76 प्रतिशत) मतदान दर्ज किया जा चुका है.

सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 36.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, वहीं सबसे कम मतदान ओडिशा में दर्ज किया गया है जहां सुबह 11 बजे तक 21.30 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोटिंग की है. अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो, झारखंड में 27.80 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 27.06 प्रतिशत, बिहार में 23.67 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 23.11 प्रतिशत, हरियाणा में 22.09 प्रतिशत और राजधानी दिल्ली में 21.69 प्रतिशत वोटिंग हुई है. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: सुबह 11 बजे तक 25.76 फीसदी मतदान, अनंतनाग-राजौरी में जबरदस्त वोटिंग

दिल्ली की सभी सातों सीटों की बात करें तो, सुबह 11 बजे तक उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट पर 24.49 प्रतिशत, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 22.67 प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली में 22.41 प्रतिशत, पश्चिम दिल्ली में 21.56 प्रतिशत, दक्षिण दिल्ली में 21 प्रतिशत, नई दिल्ली में 19.18 प्रतिशत और चांदनी चौक में 18.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

आपको बता दें कि चुनावी रणनीति के तहत भाजपा लगातार यह प्रयास कर रही है कि दोपहर होने से पहले ज्यादा से ज्यादा तादाद में मतदान करवा लिया जाए. इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एक ओर जहां पार्टी बूथ स्तर पर प्रबंधन में लगे कार्यकर्ताओं के जरिए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को बूथ स्तर तक आने के लिए प्रोत्साहित करने के अभियान में पार्टी जुटी हुई है, वहीं पार्टी के दिग्गज नेता एवं उम्मीदवार भी सुबह-सुबह अपना वोट डालकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मतदाताओं को भी प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं.

राजधानी दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों की बात करें तो केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने बूथ पर सबसे पहले पहुंच कर मतदान किया. उन्हें मतदान केंद्र पर 'फर्स्ट मेल वोटर' का सर्टिफिकेट भी दिया गया. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, पूर्व सांसद एवं पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर और भाजपा के सभी सातों उम्मीदवारों बांसुरी स्वराज, हर्ष मल्होत्रा, प्रवीण खंडेलवाल, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत और मनोज तिवारी सहित भाजपा, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कई अन्य नेताओं ने भी अपने-अपने पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया.