Loksabha Election 2024: कर्नाटक के प्रत्याशियों की सूची आज जारी कर सकती है बीजेपी
बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक के उम्मीदवारों की सूची बुधवार को जारी कर सकती है. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी प्रदेश की 15 से 18 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है.
बेंगलुरू, 13 मार्च : बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक के उम्मीदवारों की सूची बुधवार को जारी कर सकती है. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी प्रदेश की 15 से 18 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. मैसूरु-कोडगु सांसद प्रताप सिम्हा के समर्थकों ने टिकट नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. उन्हें पता चला है कि सिम्हा का नाम लिस्ट में नहीं भी हो सकता है.
सिम्हा के समर्थकों ने पिछले 10 सालों में उनके द्वारा दिए गए योगदान को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपन शुरू करने का भी फैसला किया है. इसके अलावा, वो इसमें जाति का एंगल भी सामने लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि वोक्कालिगा समुदाय से आने वाले अच्छे युवाओं को टिकट देने से मना कर देने से उनके विकास पर गहरी चोट पहुंचेगी. पूर्व मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने अपने बेटे कंठेश को टिकट नहीं मिलने की स्थिति में बैठक बुलाने का फैसला किया है, जिसमें आगे के फैसले के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी. यह भी पढ़ें : Ravi Shankar Prasad on CAA: ‘सीएए के नाम पर सांप्रदायिक तनाव फैलाना बंद करे विपक्ष’ दिल्ली के CM केजरीवाल के बयान पर BJP का पलटवार, देखें VIDEO
सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को हावेरी से टिकट मिलने की संभावना है. पूर्व मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा वर्तमान में बेंगलुरु उत्तर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनसे उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने संपर्क किया है. सूत्रों ने कहा कि उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में बेंगलुरु उत्तर या बेंगलुरु शहर की किसी अन्य सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का विकल्प दिया जा सकता है.
इस बीच, केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे (उडुपी-चिक्कमगलुरु) और भगवंत खुबा अपने क्षेत्रों में बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा चलाए जा रहे 'गो बैक' कैंपेन का सामना कर रहे हैं. वहीं, भाजपा के पूर्व महासचिव सी.टी. रवि को आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से समन भी जारी किया गया है. रवि को चिक्कामगलुरु से पराजय का सामना करना पड़ा था.