लोकसभा चुनाव 2019: शिवसेना ने अपनी सहयोगी पार्टी पर बोला हमला, कहा- जवानों के बलिदान पर बीजेपी कर रही है राजनीति

नाव आयोग के तारीखों के ऐलान के एक दिन बाद ही शिवसेना (Shivsena) ने अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. शिवसेना अपने सामना न्यूज पेपर के संपादकीय के जरिए बीजेपी को वीर जवानों की शहादत पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

उद्धव ठाकरे व नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मुंबई: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के तारीखों के ऐलान के एक दिन बाद ही शिवसेना (Shivsena) ने अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. शिवसेना अपने सामना न्यूज पेपर (Saamana News Paper) के संपादकीय के जरिए बीजेपी को वीर जवानों की शहादत पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

सामना संपादकीय में वीर जवानों की शहादत पर वोट मांगना अपराध करार दिया गया है, वहीं संपादकीय में शिवसेना की तरफ से बीजेपी पर सेना के जवानों के बलिदान पर राजनीतिकरण करने के लिए जिम्मेदार बताया गया है. भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक पर जो लग सवाल उठा रहे हैं शिवसेना की तरफ से उनके खिलाफ भी कड़े शब्दों में निंदा की गई है. यह भी पढ़े: शिवसेना का पीएम मोदी पर हमला, कहा- फसल बीमा ‘राफेल’ जैसा एक ‘बड़ा’ घोटाला

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना- बीजेपी साथ गठबंधन हुआ है. महाराष्ट्र के 48 सीटों में शिवसेना 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा के लिए घोषित तारीखों के मुताबिक महाराष्ट्र में 11-29 अप्रैल के बीच चार चरणों में चुनाव होगा.

Share Now

\