Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में सुरक्षा स्टाफ से जुड़े 8 लोग सस्पेंड

लोकसभा सचिवालय ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में सुरक्षा स्टाफ से जुड़े आठ कर्मियों को निलंबित कर दिया है. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. निलंबित किए गए लोगों की पहचान रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित और नरेंद्र के रूप में की गई है.

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में सुरक्षा स्टाफ से जुड़े 8 लोग सस्पेंड
Parliament Security Breach | X/@nabilajamal

नई दिल्ली: लोकसभा सचिवालय ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में सुरक्षा स्टाफ से जुड़े आठ कर्मियों को निलंबित कर दिया है. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. निलंबित किए गए लोगों की पहचान रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित और नरेंद्र के रूप में की गई है. संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को, सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया. Parliament Security Breach: मार्च में की संसद की रेकी, फिर ऐसे बनाया प्लान; संसद सुरक्षा चूक मामले में हुए ये खुलासे.

घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया. इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली 'केन' लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया. सदन में कूदने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी. के रूप में हुई है. संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के गांव घासो खुर्द की निवासी नीलम (42) और लातूर (महाराष्ट्र) के निवासी अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है.

 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईपीसी की धाराओं 452 (ट्रेसपासिंग) और 120-B (आपराधिक षडयंत्र) के बलावा UAPA की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले छह लोग देश के अलग-अलग शहरों से हैं और इन्होंने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए बातचीत कर इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची, जिसके लिए ये लोग हरियाणा के गुरुग्राम में एक फ्लैट में एकत्र हुए.

जब संसद के अंदर घुसे आरोपी

लोकसभा कक्ष में यह घटना अपराह्न करीब 1:01 बजे हुई जब भारतीय जनता पार्टी के सदस्य खगेन मुर्मू शून्यकाल के दौरान एक मुद्दा उठा रहे थे. सदन में मौजूद कई सांसदों के अनुसार एक व्यक्ति आसन के पास जाने की कोशिश में बेंच को पार करने लगा जबकि दूसरा कक्ष में कूदने से पहले दर्शक दीर्घा की रेलिंग से लटकते हुए देखा गया.

हनुमान बेनीवाल, मलूक नागर और गुरजीत सिंह औजला सहित अन्य सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई की. इस घटना के समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अलावा राहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी सहित कई विपक्षी नेता समेत 100 से अधिक सांसद मौजूद थे.


संबंधित खबरें

Fact Check: जगदीप धनखड़ के आधिकारिक आवास को किया गया सील? PIB फैक्ट चेक से जानिए सच्चाई

Kal Ka Mausam, 24 July 2025: उत्तर भारत से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात तक बारिश; जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

Next Vice President: जगदीप धनखड़ के बाद कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति, इन नामों की हो रही चर्चा

जगदीप धनखड़ जल्द खाली करेंगे सरकारी आवास, उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की रात ही शुरू कर दी थी पैकिंग

\