लोकसभा चुनाव 2019: पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा को लेकर असमंजस खत्म, तुमकुर सीट से लड़ेंगे चुनाव

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कई दिनों से अटकलें चल रही थी कि पूर्व पीएम देवगौड़ा चुनाव लड़ेंगे या नहीं. लेकिन उनकी पार्टी की तरफ से जो खबर है. उसके अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा तुमकुर लोकसभा चुनाव सीट से चुनाव लड़ेंगें.

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा (Photo: PTI)

बेंगलुरु: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कई दिनों से अटकलें चल रही थी कि पूर्व पीएम देवगौड़ा चुनाव (HD Deve Gowda) लड़ेंगे या नहीं. लेकिन उनकी पार्टी की तरफ से जो खबर है. उसके अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा तुमकुर लोकसभा चुनाव सीट से चुनाव लड़ेंगें. जनता दल सेकुलर (JDS) के संस्थापक नेता 85 वर्षीय देवगौड़ा ने इससे पहले लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर शंका जाहिर की थी कि वह राष्ट्रीय राजधानी में अपनी ‘‘उपयोगिता’’ के विषय में सोच रहे हैं. जो शनिवार को पार्टी की तरफ से हुए बैठक के बाद आधिकारिक रूप से ऐलान हो गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवगौड़ा तुमकुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

जेडीएस के प्रवक्ता रमेश बाबू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एच डी देवगौड़ा जद (एस)-कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर तुमकुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. ’’देवगौड़ा 25 मार्च को अपना नामांकन पत्र दायर करेंगे. इस अवसर पर जनता दल सेकुलर (JDS) और कांग्रेस के नेता उपस्थित रहेंगे. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: कर्नाटक में 20 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, JDS के खाते में गई 8 सीटें

देवगौड़ा हासन लोकसभा सीट से लड़ते आये है चुनाव

इसके पहले एच डी देवगौड़ा ने हासन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते आये है. लेकिन इस बार उन्होंने इस सीट को अपने पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना के लिये खाली की है और इस सीट से उन्हें उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया है. जो अब वे तुमकुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि इसके पहले आशंका जताई जा रही थी कि वे बेंगलुरु उत्तर से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन जो अंत में उन्होंने तुमकुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर राजी हुए है.

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन है. राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 20 जबकि जेडीएस 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.  राज्य में दो चरणों में 18 और 23 अप्रैल को मतदान होगा.

Share Now

\