Lok Sabha: रविकिशन सहित कई सांसद आज लाएंगे जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर बिल
संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन आज लोकसभा में कई सांसद जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर बिल लाने वाले हैं. इसमें फिल्म स्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन भी शामिल हैं.
नई दिल्ली, 23 जुलाई : संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन आज लोकसभा में कई सांसद जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर बिल लाने वाले हैं. इसमें फिल्म स्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन भी शामिल हैं. लोकसभा (Lok Sabha) की शुक्रवार को कार्यवाही के लिए तैयार लिस्ट ऑफ बिजनेस के मुताबिक सायं साढ़े तीन बजे से छह बजे के बीच कई लोकसभा सांसद अलग-अलग विषयों पर प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे.
लोकसभा सांसद रवि किशन, सुशील कुमार सिंह, विष्णु दयाल राम और डॉ. आलोक कुमार सुमन ने जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर बिल लाने की सूचना दी है. यह भी पढ़ें : Mumbai Building Collapses: मुंबई के गोवंडी इलाके में बड़ा हादसा, इमारत गिरने से कम से कम 3 लोगों की मौत, मलबे में कई दबे- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गौरतलब है कि देश में जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए सख्त कानून की लंबे समय से मांग चल रही है. कुछ राज्यों ने अपने स्तर से इस दिशा में पहल करनी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश और असम ने राज्य में जनसंख्या नियंत्रण के लिए नियम-कायदों को मूर्त रूप देने की तैयारी की है. हालांकि देश में राष्ट्रीय स्तर पर कानून को ज्यादा प्रभावी माना जा रहा है.