लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का हाथ थाम शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से लड़ सकते हैं फिर चुनाव
सूत्रों की माने तो शत्रुघ्न सिन्हा आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. शत्रुघ्न कई मौकों पर 'पार्टी लाइन' से हटकर सार्वजनिक रूप से बयान देते रहे हैं
बीजेपी (BJP) के असंतुष्ट सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) इस बार कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे. खबरों के माने तो बीजेपी से इस बार शत्रुघ्न सिन्हा का पत्ता कट सकता है. यही कारण है कि बीजेपी के बाद शत्रुघ्न कांग्रेस का हाथ पकड़ सकते हैं. कुछ दिनों पहले ही बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी को छोड़ने के सीधे संकेत दिए थे. इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा लगातार बीजेपी पर हमला करने से नहीं चुकते थे उन्होंने लगातार पीएम मोदी और तंज कसा था.
सूत्रों की माने तो शत्रुघ्न सिन्हा आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. शत्रुघ्न कई मौकों पर 'पार्टी लाइन' से हटकर सार्वजनिक रूप से बयान देते रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि, "सर, राष्ट्र आपका सम्मान करता है, पर नेतृत्व में विश्वसनीयता और विश्वास की कमी है. नेतृत्व जो कर रहा है और कह रहा है, क्या लोग उसपर विश्वास कर रहे हैं? शायद नहीं. खैर, अब काफी देर हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में सभी मौजूदा सांसदों का कटेगा टिकट
गौरतलब हो कि राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पिछले दिनों लखनऊ आए शत्रुघ्न सिन्हा ने समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव से लंबी बातचीत करके कई अटकलों को हवा दे दी थी. हालांकि पार्टी की तरफ से इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया गया और शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस मुद्दे पर मीडिया से कोई बात नहीं की. इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा था कि शायद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा एसपी- बीएसपी गठबंधन में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हो सकती हैं.