कांग्रेस के मास्टर स्ट्रोक के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश से सक्रिय राजनीति में उतारीं प्रियंका गांधी वाड्रा (priyanka gandhi) ने अपनी शुरुवात कर दी है. प्रियंका गांधी ने मंगलवार को भाई राहुल गांधी के घर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में शिरकत की. उसके बाद औरंगजेब रोड के क्लस्टर हाउसिंग में शारीरिक रूप से अक्षम आशीष नाम के बच्चे से मुलाकात की. लेकिन माना जा रहा है कि अब प्रियंका धमाकेदार रोड शो लखनऊ में कर सकती हैं. सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद प्रियंका पहली बार 11 फरवरी को लखनऊ (lucknow) में रोडशो के साथ 2019 के लोकसभा चुनाव का आगाज कर सकती हैं. इससे पहले 10 फरवरी को गंगा स्नान करने की खबर थी लेकिन अब तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
आपको बता दें कि पहले प्रियंका गांधी को 10 फरवरी को लखनऊ जाना था लेकिन अब 11 फरवरी का कार्यक्रम तय किया गया है. साल 2001 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कुंभ मेले में हिस्सा लिया था और पवित्र स्नान किया था. कांग्रेस ने प्रियंका के राजनीति में प्रवेश का माहौल बनाने के लिए उनके पुराने भाषणों और वीडियो इत्यादि अभी से विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए साझा करने शुरू कर दिए हैं. प्रियंका गांधी ने यह भाषण अपनी मां व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अपने भाई राहुल गांधी के लिए पिछले चुनाव में प्रचार के दौरान दिए थे.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: तेजस्वी यादव का ऐलान, 7 फरवरी से शुरू करेंगे 'बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ' आंदोलन
सक्रिय राजनीति में उतरने वाली गांधी-नेहरू परिवार की पांचवी पीढ़ी की सदस्य व कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यहां अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) मुख्यालय में अपने भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय के पास वाले कमरे से अपना काम करेंगी. अमेरिका से वापस लौटने के एक दिन बाद मंगलवार को यह कमरा उन्हें आवंटित किया गया. कमरे में पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी और संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीरें लगी हुई हैं.