Lok Sabha Election Results 2024 Winner List: लोकसभा की 543 सीटों के नतीजे, यहां देखें किस सीट से कौन जीता
इस चुनाव में एनडीए और इंडी गठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. एनडीए को कई राज्यों में नुकसान हुआ है, तो कई राज्यों में भाजपा ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. रुझानों से विपक्षी नेता गदगद हैं.
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में नतीजों की घड़ी आ गई. लोकसभा चुनाव के लिए आज (4,जून) को सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. रुझानों में बीजेपी 240 सीटों पर आगे चल रही है लेकिन उसे कई सीटों पर झटका लगता दिख रहा है. इस दौरान कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है . कांग्रेस ने पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन किया है. साल 2014 के बाद यह पहला मौका है जब कांग्रेस 100 सीटों से ज्यादा जीतती नजर आ रही है.
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले भारत गठबंधन को 225 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, एनडीए को 290 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग जारी है. इस चुनाव में क्या बीजेपी जीत का हैट्रिक लगा पाएगी या इंडिया गठबंधन एनडीए के विजयरथ को रोकने में कामयाब हो पाएगा? इन सवालों के जवाब आज मिल जाएंगे.
अब सवाल ये उठता है कि किस लोकसभा सीट से कौन आगे चल रहा है और कौन जीत रहा है. अगर आपको इसकी जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए टेबल को देखिए. उस टेबल में आपको लेटेस्ट अपडेट मिलेगा.
अबकी बार किसकी सरकार?
इस चुनाव में एनडीए और इंडी गठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. एनडीए को कई राज्यों में नुकसान हुआ है, तो कई राज्यों में भाजपा ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. रुझानों से विपक्षी नेता गदगद हैं.
400 पार का सपना टूटा?
वोटों की गिनती के बाद मिले संकेतों से साफ है कि एनडीए का 400 सीटों का सपना पूरा नहीं हो रहा है. बीजेपी ने इस बार के लोकसभा चुनावों में अपने लिए 370 और एनडीए के लिए 400 पार सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था. लेकिन, चुनाव आयोग की ओर से जारी रुझानों में यह मुमकिन नहीं होता दिख रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में साल 2014 और 2019 में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. 2014 में बीजेपी को 280 से अधिक सीटें मिली थी, जो बहुमत के आंकड़ से ज्यादा है. वहीं, 2019 में बीजेपी की सीटों में इजाफा हुआ था और अकेले बीजेपी के खाते में 300 से अधिक सीटें आई.