नई दिल्ली: 19 अप्रैल से शुरू हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे आज देश के सामने होंगे. लोकसभा की 542 सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. 97 करोड़ मतदाताओं ने 543 लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है. इनमें से गुजरात की सूरत लोकसभा सीट छोड़कर 542 सीटों का फैसला आज यानी 4 जून 2024 को आएगा. एग्जिट पोल और पोल्स ऑफ पोल्स में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. अब हर किसी की जनादेश पर है.
देश में 1,224 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. यहां काउंटिंग शुरू हो गई है. मतगणना प्रक्रिया में करीब 22 लाख अधिकारी शामिल हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे. लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित होंगे.
वोटों की गिनती के साथ ही शुरूआती रूझान आने लगेंगे. इसके साथ ही साफ हो जाएगा कि देश के सिंहासन पर कौन काबिज होगा. एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन, हालांकि एग्जिट पोल्स ने एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी का अनुमान जताया है. अधिकांश एग्जिट पोल्स के मुताबिक, एक बार फिर से मोदी सरकार आ रही है.
सरकार बनाने के लिए चाहिए 272 नंबर का जादुई आंकड़ा
केंद्र में सरकार बनाने के लिए किसी राजनीतिक दल या गठबंधन को लोकसभा चुनाव में कम से कम 272 सीटें हासिल करनी होंगी.













QuickLY