Lok Sabha Election Results 2024: बहुमत से चूकी BJP को अब नीतीश कुमार का सहारा, INDIA ने दे दिया उप प्रधानमंत्री बनने का ऑफर

लोकसभा चुनाव 2024 के रूझान चौंकाने वाले साबित हो रहे हैं. मतगणना के रुझान जो अब नतीजों में बदलते दिख रहे हैं, बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लिए निराशाजनक साबित होते दिख रहे हैं.

PM Modi, Nitish Kumar | PTI

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के रूझान चौंकाने वाले साबित हो रहे हैं. मतगणना के रुझान जो अब नतीजों में बदलते दिख रहे हैं, बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लिए निराशाजनक साबित होते दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान जैसे प्रमुख हिन्दी भाषी राज्यों में उसकी करारी हार होती दिख रही है. हालांकि, इसके बावजूद करीब 290 सीटों के साथ उसके सरकार बनाने की उम्मीद बरकरार है. NDA के मुकाबले के लिए बना प्रतिद्वंद्वी ‘इंडिया’ गठबंधन करीब 230 सीटों पर आगे है. पिछले चुनाव में बीजेपी के पास 303 सीटें थीं, जबकि NDA के पास 350 से अधिक सीटें थीं. Lok Sabha Election Results 2024: अबकी बार खिचड़ी सरकार? मजबूत विपक्ष से होगा पीएम मोदी का सामना.

बहुमत से फिसली बीजेपी अब सत्ता सुरक्षित करने के लिए अब एक्शन में आ गई है. वहीं INDIA ब्लॉक भी NDA के सहयोगी दलों से बातचीत कर रहा है. सूत्रों की मानें तो विपक्ष जा पहुंचा है JDU चीफ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पास. मिली जानकारी के अनुसार विपक्ष ने नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनने का ऑफर दिया है. अगर ये रूझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो नीतीश कुमार काफी ताकतवर होकर उभरेंगे.

सत्ता के लिए गठजोड़

रुझानों से यह संकेत स्पष्ट दिख रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के लिए जो 370 सीटों और राजग के लिए ‘400 पार’ का दावा किया था, वह उसके करीब नहीं पहुंच पाएगी, अब तक के रुझानों ने एग्जिट पोल के अनुमानों को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

अगर यही रुझान जारी रहा तो बीजेपी को लोकसभा में बहुमत बनाए रखने के लिए तेलुगू देशम पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड) और एकनाथ शिंदे की शिवसेना जैसे अपने सहयोगियों पर बहुत हद तक निर्भर रहना पड़ेगा.

कांग्रेस सपा ने किया कमाल

रुझानों में कांग्रेस 99 सीटों पर आगे है जबकि 2019 में उसने सिर्फ 52 सीटें ही जीती थीं. हालांकि, सबसे चौंकाने वाला प्रदर्शन उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी का रहा. वह उत्तर प्रदेश में 34 सीटों पर आगे है. पिछले चुनाव में उसे केवल पांच सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस का गठबंधन बीजेपी विरोधी वोटों को एकजुट करके उसे उसके सबसे मजबूत गढ़ में ही मात देता दिख रहा है. बीजेपी ने पिछली बार 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि इस बार वह केवल 35 सीटों पर ही सिमटती दिख रही है. सपा-कांग्रेस गठबंधन 42 सीटों पर आगे है.

Share Now

\