Lok Sabha Election 2024 Dates: चुनाव आयोग कल दोपहर 3 बजे करेगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का खुलासा भारत के चुनाव आयोग (ECI) द्वारा शनिवार (16 मार्च दोपहर 3 बजे किया जाएगा.

Election Commission | PTI

नई दिल्ली: चुनाव आयोग कल यानी 16 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करेगा. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का खुलासा भारत के चुनाव आयोग (ECI) द्वारा शनिवार (16 मार्च दोपहर 3 बजे किया जाएगा. चुनाव आयोग शनिवार को चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा. चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. Electoral Bond Data: चुनावी बॉन्ड नंबर का खुलासा भी करे SBI, सुप्रीम कोर्ट का आदेश.

चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. इस बार भी आम चुनाव सात-आठ चरणों में हो सकते हैं. चुनाव की घोषणा होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी.

कल दोपहर 3 बजे EC की प्रेस कांफ्रेस में होगा ऐलान

2019 में आम चुनाव की तारीख 10 मार्च को घोषित की गई. चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच हुए थे. वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी. अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड परीक्षा, त्योहार और सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता को देखते हुए चुनाव के डेट तय किए जा रहे हैं. इस चुनाव में लगभग 97 करोड़ वोटर वोट देने के लिए योग्य होंगे.

Share Now

\