नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार को कांग्रेस पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी की. इस सूची में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का नाम भी शामिल है. कार्ति चिदंबरम को पार्टी ने तमिलनाडु के शिवगंगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर टिकट दिया है. इसके पहले कार्ति 2014 में शिवगंगा से संसदीय चुनाव लड़ा था, लेकिन वह के पी.आर.सेथिलनथन के सामने उन्हें हर का मुंह देखना पड़ा था. शिवगंगा उनके पिता चिदंबरम का गढ़ है. चिदंबरम ने इस निर्वाचन क्षेत्र का 2004 व 2009 में प्रतिनिधित्व किया है.
वहीं कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता बी.के.हरिप्रसाद को कर्नाटक के बेंगलोर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है. इसके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता तारिक अनवर व उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को बिहार के क्रमश: कटिहार व पूर्णिया से मैदान में उतारा है. यह भी पढ़े: कार्ति चिदंबरम पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- ED के सामने 5,6,7 और 12 मार्च को पेश हों, 10 करोड़ रुपये कराएं जमा
देखें लिस्ट
Congress releases list of 10 candidates-Tariq Anwar to contest from Bihar's Katihar,BK Hariprasad to contest from Bengaluru South, Karti Chidambaram to contest from Tamil Nadu's Sivaganga & Suresh Dhanorkar to contest from Chandrapur in Maharashtra #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/9RUbnkBQ2I
— ANI (@ANI) March 24, 2019
इन दस नामों में से चार उम्मीदवार महाराष्ट्र से है, दो बिहार से व एक जम्मू एवं कश्मीर से हैं. कांग्रेस ने यह फैसला केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया है. (इनपुट भाषा )