Locust Swarm: पाकिस्तान से निकलकर यूपी के झांसी में आतंक मचा रहा है टिड्डी दल, कीटनाशक की मदद से करीब 3Km लंबे झुंड को भगाने की कोशिश
पाकिस्तान से निकला टिड्डियों का दल राजस्थान और मध्य प्रदेश में अपना आतंक फैलाते हुए अब उत्तर प्रदेश पहुंच गया है. टिड्डियों का यह विशाल झुंड फिलहाल झांसी में है. बताया जा रहा है कि यह टिड्डी दल करीब ढाई से तीन किलोमीटर लंबा है, जिसे भगाने के लिए कीटनाशकों की मदद ली जा रही है.
Locust Swarm: पाकिस्तान (Pakistan) से निकला टिड्डियों का दल (Locust Swarm) राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अपना आतंक फैलाते हुए अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पहुंच गया है. टिड्डियों का यह विशाल झुंड (Tiddi Dal) फिलहाल झांसी (Jhansi) में है, इससे यहां के किसानों को अपनी फसलों और वनस्पतियों के बर्बाद होने का डर सता रहा है. टिड्डी भले ही दिखने में छोटे से कीट होते हैं, लेकिन यह खेत में तैयार फसलों को पूरी तरह से बर्बाद करने की क्षमता रखते हैं. झांसी में टिड्डी दल के पहुंचने की खबर पाते ही जिला प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की वाहनों को कीटनाशक रसायनों (Chemical Spray) के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि यह टिड्डी दल करीब ढाई से तीन किलोमीटर लंबा है, जिसे भगाने के लिए कीटनाशकों की मदद ली जा रही है.
टिड्डियों के आतंक से निपटने के लिए जिला मजिस्ट्रेट आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें ग्रामीणों के साथ-साथ आम जनता को भी टिड्डी दल के मूवमेंट के बारे में कंट्रोल रूम को सूचित करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि टिड्डियों का यह दल उन स्थानों पर जाएगा, जहां हरी घास या हरियाली है, इसलिए ऐसी जगहों पर उनकी गतिविधि के बारे में सूचित किया जाना चाहिए. यह भी पढ़ें: Locust Attack: देश में ऐसे होता है टिड्डी दल का हमला, 24 घंटे में 35 हजार लोगों का भोजन कर सकते है चट
कृषि उप निदेशक कमल कटियार ने कहा कि टिड्डियों का झुंड जो आगे बढ़ रहा है वो लगभग ढाई से तीन किलोमीटर लंबा है. इससे निपटने के लिए राजस्थान के कोटा से एक टीम आई है. टिड्डी दल अभी झांसी के बंगरा इलाके में है. कटियार के अनुसार, ग्रामीणों व किसानों को इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया है और रात में कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है.
गौरतलब है कि झांसी जिले के बाहरी इलाके में शनिवार शाम को टिड्डियों के झुंड का मूवमेंट देखने को मिला, जिससे जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया. टिड्डियों के इस झुंड के मूवमेंट को झांसी में देखने के बाद जिला प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को रसायनों के साथ स्टैंड पर रहने का निर्देश दिया.