Locust Attack: उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित गंगा बैराज और आस-पास के इलाकों में दिखा टिड्डी दल, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
कानपुर स्थित गंगा बैराज और आस-पास के इलाकों में दिखा टिड्डी दल (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आए टिड्डियों का दल किसानों के लिए चुनौती बना हुआ है. टिड्डी दल  (Tiddi Dal) लगातार फसलों को खराब कर रहे हैं. टिड्डियों ने राजस्थान, पंजाब महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश गुजरात और यूपी में कोहराम मचा रखा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में टिड्डी दल दिखाई देने के बाद प्रशासन ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर के गंगा बैराज और आस-पास के इलाकों में टिड्डी दल दिखा. कानपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि हवा के रुख के अनुसार टिड्डी दल कानपुर में प्रवेश कर सकता है इसको देखते हुए अलर्ट जारी किया जा रहा है कि सभी लोग टिड्डी दल से बचाव के लिए शासन के निर्देशों का पालन करें. यह भी-Locust Attack: राजस्थान में टिड्डी दल का हमला जारी, जयपुर के फागी इलाके में टिड्डियों को भगाने के लिए किया गया केमिकल का छिड़काव (Watch Video)

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश में कई जिलों में टिड्डियों के हमले को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया था. इनमें जिलों में झांसी, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, भदोही, आजमगढ़ और अंबेडकरनगर शामिल थे. राज्य में टिड्डियों के झुंडों ने कई जिलों के पेड़ों और फसलों पर अपना कहर बरपाया है.