Lockdown in Maharashtra? कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच लॉकडाउन पर आज हो सकता है फैसला

मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने शनिवार को कोविड टास्क फोर्स के साथ एक बैठक की थी. जिसमें टास्क फोर्स ने 14 दिन के लॉकडाउन की सिफारिश की गई. सोमवार को सीएम ठाकरे और डिप्टी सीएम अजित पवार एक और बैठक करेंगे. इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा.

मुंबई में कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में तेजी से बढ़ते कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सोमवार को एक बैठक करेंगे. इस बैठक में सीएम लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं. आज की बैठक में लॉकडाउन लगाने के मुद्दे पर चर्चा होगी. इससे पहले शनिवार को कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने कहा कि राज्य के विभागों के साथ सोमवार की बैठक का फोकस मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) और लॉकडाउन के दिशानिर्देशों पर होगा. इससे पहले राज्य सरकार कई पाबंदियों की घोषणा चुकी है, जिनमें वीकेंड पर लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू शामिल हैं. ये पाबंदियां 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी. COVID-19: मुंबई में कोरोना की रफ्तार पर नहीं लग रहा ब्रेक, क्या आम लोगों के लिए फिर बंद होगी लोकल ट्रेन की सेवाएं? 

मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने रविवार को कोविड टास्क फोर्स के साथ एक बैठक की थी. जिसमें टास्क फोर्स ने 14 दिन के लॉकडाउन की सिफारिश की गई. सोमवार को सीएम ठाकरे और डिप्टी सीएम अजित पवार एक और बैठक करेंगे. इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा.

महाराष्ट्र में लॉकडाउन?

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के संदर्भ में उचित फैसला 14 अप्रैल के बाद लिया जाएगा. शनिवार को हुई बैठक के बाद महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा, आज की बैठक में कुछ लोगों का विचार था कि 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए, कुछ 3 सप्ताह के लॉकडाउन के पक्ष में थे. इस बाबत अब कल फिर बैठक होगी.

महाराष्ट्र में डरा रहे हैं कोरोना के आंकड़े

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर सभी पुराने रिकार्ड्स को तोड़ दिया. रविवार को COVID-19 के अब तक के सर्वाधिक 63,294 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 349 मरीजों की मौत हुई. राज्य में फिलहाल कोरोना के 5,65,587 सक्रिय मरीज हैं. रविवार को मुंबई में COVID-19 के 9,986 नए मामले सामने आए हैं और 79 मरीजों की मौत हुई.

Share Now

\