Lockdown Effect: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस घातक संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown 2) का दूसरा चरण चल रहा है. कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद है. इसके साथ ही देश के तमाम धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है. बात करें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) स्थित संगम घाट (Sangam Ghat) की तो साल भर श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाला संगम घाट इन दिनों वीरान पड़ा हुआ है. लॉकडाउन के कारण संगम घाट से श्रद्धालु नदारद नजर आ रहे हैं.
संगम घाट पर श्रद्धालुओं की आवाजाही बंद होने के कारण यहां फूल बेचकर (Flower Seller) अपना गुजारा करने वाले लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. दर्शनार्थियों ने नहीं आने से फूल बेचने वालों के काम पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. यहां फूल बेचकर अपना गुजारा करने वाली एक महिला का कहना है कि उसके पति नहीं है और अपने चार बच्चों का गुजारा वो फूल बेचकर करती है, लेकिन लॉकडाउन के चलते रोजगार ठप हो गया है, ऐसे में रोजी रोटी का इंतजाम करना बेहद मुश्किल हो गया है.
देखे तस्वीरें-
प्रयागराज,संगम घाट:लॉकडाउन के बीच दर्शनार्थियों के नहीं आने से फूल बेचने वालों के काम पर बुरा प्रभाव पड़ा है।'मेरा आदमी नहीं है सिर्फ चार बच्चे हैं।ऐसे में उनके खाने की व्यवस्था कैसे करूं,कहां से रोटी लाऊं।फूल-माला बेचती हूं,सारा दिन यहीं बैठी रहती हूं लेकिन कुछ नहीं मिलता': रेणु pic.twitter.com/4xHdetR3xB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते हमेशा लोगों से गुलजार रहने वाला संगम घाट इन दिनों वीरान सा नजर आ रहा है. देखें लॉकडाउन के बीच संगम घाट का नजारा. यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार, अब तक 681 लोगों की हुई मौत
देखें वीडियो-
प्रयागराज: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच संगम घाट का नजारा। #UttarPradesh pic.twitter.com/DgB76L8E28
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 1,412 हो गए हैं, जबकि अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 21 लोगों की मौत हो गई है. बात करें देश में कोरोना संक्रमण मामलों की तो गुरुवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 21 हजार 393 हो गई है. इसके साथ ही अब तक 681 लोगों की कोविड-19 के चलते जान चली गई है, जबकि 4 हजार 257 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.