लॉकडाउन 3.0: महाराष्ट्र सरकार ने जारी की लिस्ट, जानियें 4 मई से किस जोन में कितनी मिलेगी छूट
लॉकडाउन/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन 4 मई से बढ़ने के बाद Red Zone, Orange Zone और Green Zone मिलने वाली सहुलिय को लेकर महाराष्ट्र की सरकार ने लिस्ट जारी किया है. जिससे पता चल सकेगा की किस जोन में क्या मिलेगा और क्या नहीं मिलेगा. राज्य सरकार की सूची पर एक नजर डालें तो उसके अनुसार मेडिकल सुविधा हर जोन में उपलब्ध होगा. इसके साथ सभी जोन में ट्रेन, विमान और मेट्रो सेवा पहले की भांति बंद रहेंगे. इसके साथ ही ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में शराब की दुकानें खोली जाएंगी. वहीं इन तीनों जोन में मेडिकल क्लीनिक और ओपीडी खोलने की भी इजाजत दी गई है. इसके साथ सभी जोन में सामानों की आपूर्ति की जाएगी. यही नहीं जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं की शॉप को भी खोलने की इजाजत है.

बता दें कि सरकार द्वारा जारी कि गई सूची में ग्रीन और ऑरेंज जोन में नाई की दुकानें, स्पा, सैलून बंद खुलें रहेंगे. इसके अलावा सभी जोन में नाई की दुकानें, स्पा, सैलून बंद रहेंगे. इसके साथ रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में ड्राइवर के अलावा कार में 2 लोग बैठ सकते हैं. जबकि बाइक पर सिर्फ एक व्यक्ति को बैठने की छूट दी गई है.कहां क्या ढील और कहां होगी सख्ती उसके लिए आप महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी की गई इस सूची में देख सकते हैं.

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में अन्य राज्यों के मुकाबले पहले स्थान पर है. जहां संक्रमित मरीजों की संख्या शनिवार शाम तक 12 हजार के उपर पहुंच गया था. इसमें सबसे अधिम संक्रमित मरीजों की संख्या मुंबई में देखे जा रहे हैं. वहीं मुंबई का धारावी इलाका सरकार के लिए एक ऐसी चुनौती है जिसमें अगर जरा भी लापरवाही की गई तो उसका परिणाम बेहद खौफनाक हो सकता है. क्योंकि एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी धारावी भी कोरोना वायरस की चपेट में है. प्रतिदिन वहां पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं.