लॉकडाउन 3.0: दिल्ली के बाद आंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, शराब की कीमतें 50 फीसदी बढ़ाई
कोविड-19 ने देश में कहर मचा रखा है.कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में कमी आने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 3.0 चल रहा है. लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ाए जाने के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार ने कुछ रियायतें भी दी है. इन रियायतों में शराब की दुकानों को खोलने की छूट का भी समावेश है.
हैदराबाद. कोविड-19 (COVID-19 in India) ने देश में कहर मचा रखा है.कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में कमी आने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 3.0 चल रहा है. लॉकडाउन (Lockdown) को दो सप्ताह के लिए बढ़ाए जाने के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार ने कुछ रियायतें भी दी है. इन रियायतों में शराब की दुकानों को खोलने की छूट का भी समावेश है. जिसके तहत शराब खरीदने के लिए दुकानों के बाहर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसी बीच आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Government) ने शराब को लेकर बड़ा फैसला किया है. बताना चाहते है कि राज्य सरकार ने शराब की कीमतें 50 फीसदी बढ़ा दी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और लोगों को शराब पीने से रोकने के उद्देश्य से सीएम जगनमोहन रेड्डी ने शराब की कीमतें बढ़ाई हैं.
ज्ञात हो कि इससे पहले सूबे की सरकार ने शराब की कीमतें 25 फीसदी बढ़ाई थी. अब यह कीमत 75 फीसदी बढ़ गई है. राज्य में पहले दिन 40 करोड़ रुपये से अधिक की शराब की बिक्री हुई है. इसके साथ ही सूबे में सिर्फ 3500 में से केवल 2300 शराब की दुकानें ही सोमवार को खोली गई थीं. यह भी पढ़े-दिल्ली में महंगी हुई शराब, केजरीवाल सरकार ने 'स्पेशल कोरोना फीस' नाम से MRP पर लगाया 70 फीसदी टैक्स
ANI का ट्वीट-
गौर हो कि राजधानी दिल्ली में शराब की कीमतों में 75 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान सीएम अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले लिया है. उसके ठीक एक दिन बाद अब आंध्र प्रदेश की रेड्डी सरकार ने भी शराब के दामों में 50 फीसदी का इजाफा किया है.
उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार 650 पहुंच गई है. इसके साथ ही 36 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है. जबकि 524 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 46 हजार 433 हो गई है. मृतकों की संख्या 1568 पहुंच गई है.