Lockdown 3.0 in India: रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद? जानिए कहां मिलेगी कितनी छूट

केंद्र सरकार ने देश के सभी जिलों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांट दिया है. उन जोन के हिसाब से तय किया गया है कि कहां कितनी छूट देनी है.

Lockdown 3.0 in India: रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद? जानिए कहां मिलेगी कितनी छूट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग के चलते भारत में अब 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. गृह मंत्रालय (MHA) ने शुक्रवार को लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाने की घोषणा की. देश में 14 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है. हालांकि इस दौरान कई तरह की रियायतें दी गई हैं. ये सभी छूटें इस आधार पर तय होंगी कि आपका इलाका या जिला कि किस जोन में आता है. लॉकडाउन में आम जनता के लिए हवाई, ट्रेन सेवाएं पूरी तरह बंद है. स्कूल, मॉल, थिएटर, रेस्टोरेंट और बार भी बंद रहेंगे. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है.

केंद्र सरकार ने देश के सभी जिलों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांट दिया है. उन जोन के हिसाब से तय किया गया है कि कहां कितनी छूट देनी है. दरअसल इस बार के लॉकडाउन में जोन के हिसाब से चरणबद्ध तरीके से रियायतें देने का प्लान है. बता दें कि रेड जोन में वो जिले हैं जहां पर 15 से ज्यादा कोरोना के मामले हैं. वहीं ऑरेंज जोन में वह जिले शामिल हैं जहां 10 से कम केस हैं. ग्रीन जोन में वे जिले हैं जहां कोरोना के एक भी केस नहीं हैं. यह भी पढ़ें- कोरोना लॉकडाउन: प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटक कैसे बुक करें श्रमिक स्पेशल ट्रेन का टिकट या करवाए रजिस्ट्रेशन, जानें तरीका. 

यहां देखें PIB का ट्वीट-

पूरे देश में क्या प्रतिबंधित है?

रेड जोन में क्या प्रतिबंधित है?

कंटेटमेंट जोन में-

कंटेटमेंट जोन के बाहर-

रेड जोन के बाहर कंटेटमेंट जोन में क्या अनुमति है?

शहरी क्षेत्रों में-

ग्रामीण क्षेत्रों में-

ऑरेंज जोन में क्या प्रतिबंधित है-

ऑरेंज जोन में क्या रियायतें हैं-

ग्रीन जोन में कैसा रहेगा लॉकडाउन?

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 24 मार्च को पहली बार 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. लॉकडाउन का पहला चरण 14 अप्रैल को खत्म होना था लेकिन इस अवधि को बढ़कर 3 मई तक कर दिया गया. COVID-19 का खतरा नहीं टलने के कारण केंद्र सरकार ने अब तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा की है. केंद्र सरकार शुक्रवार को तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा की है. गृह मंत्रालय ने बताया है कि चार मई से अगले दो हफ्तों तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा.


संबंधित खबरें

Akshay Kumar Reveals Reason Behind Box Office Failures: अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप होने के लिए OTT को ठहराया जिम्मेदार, बोले - 'कोविड ने बदल दी दर्शकों की आदतें'

PM Cares Fund: कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए 4,500 से अधिक बच्चों के लिए इस्तेमाल हुए 346 करोड़ रुपये

Meta ने भारत से मांगी माफी, मार्क जुकरबर्ग के लोकसभा चुनाव 2024 पर दिए बयान को बताया गलत

HMPV कोई नया वायरस नहीं, हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं; बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

\