लॉकडाउन: गुजरात से मजदूरों को ओडिशा ले जा रही बस का एक्सीडेंट, एक शख्स की मौत
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश लॉकडाउन (Lockdown) के को आगे बढ़ा दिया गया है. इसी के साथ अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके राज्य तक पहुंचाने की कोशिश शुरू कर दी गई है. इसी बीच गुजरात के सूरत में फंसे हुए मजदूरों को ओडिशा के ब्रह्मपुर ले जा रही बस फुलबनी और ब्रह्मपुर के बीच दुर्घटनाग्रस्त (Bus Accident) हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में घटनास्थल पर पुलिस और मेडिकल टीम समेत कई अधिकारी पहुंच गए.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश लॉकडाउन (Lockdown) के को आगे बढ़ा दिया गया है. इसी के साथ अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके राज्य तक पहुंचाने की कोशिश शुरू कर दी गई है. इसी बीच गुजरात के सूरत में फंसे हुए मजदूरों को ओडिशा के ब्रह्मपुर ले जा रही बस फुलबनी और ब्रह्मपुर के बीच दुर्घटनाग्रस्त (Bus Accident) हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में घटनास्थल पर पुलिस और मेडिकल टीम समेत कई अधिकारी पहुंच गए.
साउथ रेंज के डीआआईजी सत्यब्रत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. जबकि एक शख्स घायल हो गया है. वहीं इस हादसे के दौरा बस में सवार 40 पैसेंजरो को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. दरअसल कोरोना संक्रमण को लेकर उठाए गए एहतियाती कदमों के कारण अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके गांव तक भेजने के लिए बस और ट्रेन का सहारा लिया जा रहा है.
ANI का ट्वीट:-
बता दें इस बीच यह भी खबर सामने आई है कि गुजरात के सूरत से उत्तर प्रदेश जा रही प्रवासी मजदूरों की बसों को प्रशासनिक कारणों से शनिवार को गुजरात सीमा पर आगे जाने से रोक दिया गया जिससे भड़के प्रवासी मजदूरों ने गुजरात पुलिस पर पथराव किया. बसों को वड़ोदरा में वाघोडिया के पास हलोल चेक पोस्ट पर रोका गया क्योंकि उनके पास आगे जाने की अनुमति नहीं थी. इससे उत्तेजित मजदूर पुलिस से भिड़ गए और पथराव करने लगे. (भाषा इनपुट)