डोमेस्टिक विमानों को शुरू करने को लेकर एयर इंडिया का स्पष्टीकरण, कहा- टिकट की बुकिंग है बंद, भारत सरकार के निर्देश के बाद होगा चालू

देश में लॉकडाउन के चले फंसे लोगों को घर पहुँचाने के लिए जिस तरफ से सरकार ने कुछ विशेष ट्रेनों को शुरू किया है. कुछ इसी तरफ से डोमेस्टिक सेवा भी शूरू करने जा रही है. ताकि जो लोग ट्रेन और दूसरे अन्य साधन से यात्रा नहीं कर सकते है वे विमान से अपने घर जा सके.

एयर इंडिया (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के चतले इंटरनेशनल के साथ ही डोमेस्टिक विमान (Domestic Flights) पिछले करीब 54 दिन से बंद हैं. इस बीच खबर थी कि एयर इंडिया डोमेस्टिक विमानों की सेवा शुरू करने जा रही है. इस खबर पर एयर इंडिया (Air India) की तरफ से स्पष्टीकरण आया है. उनकी तरफ से कहा गया है कि फिलहाल विमानों की बुकिंग बंद है और सरकार की तरफ से निर्देश मिलने के बाद ही दोबारा बुकिंग शुरू होंगी. दरअसल मीडिया में खबर थी कि एयर इंडिया लोगों को घर पहुंचाने के लिए 19 मई से 2 जून के बीच डोमेस्टिक विमान सेवा करने जा रही है. ताकि लॉक डाउन के चलते जो लोग अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं वे अपने घरों को जा सकें.

वहीं एक दिन पहले डोमेस्टिक विमान (Domestic Flights) सेवा शूरू करने को लेकर ही एयरलाइंस की तरफ से डीजीसीए (DGCA) और एमओसीए (MoCA) को विमान के संचालन संबंधी एयरवर्थनेस रिपोर्टएक रिपोर्ट सौंपी गई है. ख़बरों के मुताबकि रिपोर्ट में एयरलाइंस की तरफ से कहा गया है कि उनके विमान उड़ने के लिए तैयार हैं. विमानों को उड़ने के लिए इजाजत दी जा सकती है यह भी पढ़े: रेलवे के बाद अब एयर इंडिया 19 मई से स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट्स करेगी शुरू, लॉकडाउन में फंसे लोगों को पहुंचाएगी घर- रिपोर्ट

दरअसल कहा जा रहा था कि देश में लॉकडाउन के चले फंसे लोगों को घर पहुंचने के लिए जिस तरफ से सरकार ने कुछ विशेष ट्रेनों को शुरू किया है. कुछ इसी तरफ से डोमेस्टिक सेवा भी शूरू करने जा रही है. ताकि जो लोग ट्रेन और दूसरे अन्य साधन से यात्रा नहीं कर सकते है वे विमान से अपने घर जा सकते हैं.

 

 

 

Share Now

\