Mumbai Local Train: मुंबई के लोगों के लिए खुशखबरी! शहर को मिलेगी 238 नई लोकल ट्रेनें, यात्रियों का सफ़र होगा आसान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में जानकारी दी है कि मुंबई के लिए 238 उच्च गुणवत्ता वाली लोकल ट्रेनें तैयार की जाएंगी. तो मुंबईकरों का सफर और भी आसान हो जाएगा.

Photo Credits- WC

Mumbai Local Train: लोकल मुंबईकरों की लाइफलाइन है.लोकल को लेकर एक जानकारी सामने आई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि मुंबई के लिए 238 उच्च गुणवत्ता वाली लोकल ट्रेनें तैयार की जाएंगी. वह राज्यसभा में रेलवे पर बहस का जवाब देते हुए बोल रहे थे.नई तकनीक वाले कोचेस को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस से चर्चा हुई है.

अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा कि मुंबई में पुरानी ट्रेनों और कोचों को बदलने पर जोर दिया जाएगा.न्यूनतम किराये पर सुरक्षित यात्रा ट्रेनों में यात्रियों को मिलने वाली सब्सिडी के बारे में रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि, 'यात्रा की लागत प्रति किलोमीटर 1.38 रुपये है, लेकिन यात्रियों से केवल 73 पैसे वसूले जाते हैं. यानी 47 फीसदी सब्सिडी दी जाती है.वित्त वर्ष 2022-23 में यात्रियों को 57 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई. जो 2023-24 में बढ़कर करीब 60 हजार करोड़ रुपये हो गया है. हमारा मिशन न्यूनतम किराए पर सुरक्षित और बेहतर सेवाएं प्रदान करना है.ये भी पढ़े:Mumbai Local Train: यात्रियों के लिए खुशखबरी! 15 कोचेस की फेरियां बढ़ेगी, पहले 22 थी आनेवाले दिनों में होगी 44, यात्रियों को होगा लाभ

अब तक 41 हजार एलएचबी कोच तैयार किए गए

रेलवे सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए रेल मंत्री ने कहा, 'अब तक 41,000 एलएचबी कोच तैयार किए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के दौरान सभी आईसीएफ कोचों को एलएचबी में बदल दिया जाएगा. लंबे ट्रैक, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, कोहरे से सुरक्षा उपकरण और 'शील्ड' सिस्टम तेजी से लागू किए जा रहे हैं.रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्र सरकार ने रेलवे के पूंजीगत व्यय में भारी बढ़ोतरी की है. पहले रेलवे को 25 हजार करोड़ रुपये मिलते थे. जो अब बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है, रेल मंत्री ने जानकारी दी है.

दिल्ली की हादसे की हो रही है जांच

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दुर्घटना पर बात करते हुए रेल मंत्री ने कहा, 'एक उच्च स्तरीय समिति दुर्घटना की जांच कर रही है.सीसीटीवी फुटेज और बाकी सभी डेटा को सेव कर लिया गया है और 300 से ज्यादा लोगों से जानकारी मांगी जा रही है. रेल मंत्री ने यह भी कहा है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसके लिए 10 अहम कदम उठाए गए हैं.

भारतीय रेल की स्थिति मजबूत

रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे गरीब यात्रियों के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए एसी कोचों की तुलना में साधारण कोचों की संख्या 2.5 गुना बढ़ाई जा रही है.वर्तमान उत्पादन योजना के अनुसार, 17 हजार गैर-एसी कोचों का निर्माण किया जाना है. भारतीय रेलवे की वित्तीय स्थिति मजबूत है और रेलवे सभी प्रमुख खर्चों का प्रबंधन अपनी आय से कर रहा है', रेल मंत्री ने यह भी कहा.

 

Share Now

\