लिव इन में रह रहे कपल ने कैब ड्राइवर का किया मर्डर, कटर और उस्तरे से शव के टुकड़े कर नाले में फेंका
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, पुलिस ने एक कपल (Couple) को उबर कैब ड्राइवर (Uber Cab Driver) को लूटने और मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) के रहने वाले 34 साल के फरहात अली और 30 साल की सीमा शर्मा उर्फ असीमां खातून के रूप में हुई है. सीमा शर्मा संभल (Sambhal) जिले की रहने वाली है. डिप्टी पुलिस कमिश्नर विजयंत आर्य ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में दोनों आरोपियों को मृतक की गाड़ी के पास देखा गया था.

पुलिस के मुताबिक, मृतक राम गोविंद की पत्नी ने 29 जनवरी को पति के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस पहले इसे ब्लाइंड मर्डर केस मान रही थी क्योंकि इस मामले में कोई चश्मदीद नहीं था. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जांच के दौरान उन्हें पता चला कि कैब की आखिरी बुकिंग मदनगीर से कापासेहड़ा बॉर्डर के लिए की गई थी. उसके बाद गाड़ी के जीपीएस सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया था.

पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने बताया कि वे ड्राइवर को गाजियाबाद स्थित अपने किराए के फ्लैट पर ले गए, जहां उन्होंने ड्राइवर को नशीला पदार्थ मिलाकर चाय पिलाई. इसके बाद उसकी हत्या कर दी. बाद में शव के कटर और उस्तरे से छोटे-छोटे पीस क‍िए और तीन बैगों में भरकर अलग-अलग नालों में फेंक दिए. यह भी पढ़ें- 19 साल की लड़की ने सेक्‍स ट्वॉय का इस्‍तेमाल कर सहेली से किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, दोनों आरोपियों ने पहले प्लान बनाया और फिर लूटपाट के मकसद से एक कैब बुक किया. उसके बाद ड्राइवर को घर ले जाकर उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला द‍िया. इसके बाद हत्या कर बॉडी के टुकड़े किए और फिर उसे दिल्ली व नोएडा के नालों में फेंक दिया था. मामले में पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मृतक का मोबाइल, एसेंट कार, कटर, उस्तरा आदि बरामद कर लिया है.