हरिद्वार: बेटी नमिता ने गंगा में विसर्जित की अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां, यात्रा में उमड़ा जन-सैलाब, बीजेपी के आला नेता भी थे मौजूद

दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को आज हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित की जाएगी. इनकी अस्थियां को विसर्जित करने के लिए हरिद्वार में पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज से अस्थि कलश यात्रा शुरू हो चुकी है

19 Aug, 13:23 (IST)

हरिद्वार में वाजपेयी की बेटी नमिता ने उनकी अस्थियों का विसर्जन किया. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे.

19 Aug, 13:18 (IST)

अटल जी की अस्थियों को लेकर उनका परिवार और बीजेपी के आला नेता हर की पौड़ी पहुंच गए है. इस दौरान वहां जन-सैलाब उमड़ा है

19 Aug, 12:50 (IST)

हरिद्वार में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन यात्रा में अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं.

19 Aug, 12:46 (IST)

विसर्जन के लिए हरकी पौड़ी में तैय्यारियां पूरी हो गई हैं.

19 Aug, 12:43 (IST)

 

खबरों के अनुसार दिवंगत नेता की अस्थियों को देश की 100 अन्य पवित्र नदियों में भी विसर्जित किया जाएगा.

19 Aug, 12:34 (IST)

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अस्थि कलश यात्रा में उत्तराखंड सरकार के कई मंत्री शामिल हैं.


नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को आज हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित की जाएगा.उनकी अस्थियां को विसर्जित करने के लिए हरिद्वार में पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज से अस्थि कलश यात्रा शुरू हो चुकी है. इस कलश यात्रा में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के परिजन, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ आदि नेताओं के अलावा करीब 15000 बीजेपी कार्यकर्ता भी हरिद्वार पहुंचे हुए है.

पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा किनारे हर की पौड़ी घाट पर विसर्जित किया जाएगा. हर की पौड़ी पर पंडित पहले से मौजूद है उनकी अस्थियों  को विर्सजित करने से पहले पूजा-पाठ करेंगे

इनकी अस्थियों को विसर्जित करने के बाद 20 अगस्त को दिल्ली में एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाने वाला है. इसी तरह का एक और सभा का आयोजन 23 अगस्त को लखनऊ में भी किया जाने वाला है

बाते दें कि गुरुवार को 93 वर्ष की उम्र में वाजपेयी जी का निधन हो गया था. नई दिल्ली के राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था.

Share Now

\