दिल्ली के M2K मॉल में लगी आग: Live Breaking News Headlines & Updates, May 22, 2024
पीएम मोदी आज यूपी के बाद दिल्ली के द्वारका में एक बड़ी रैली को संबोधित करेने जा रहे है. प्रधानमंत्री की रैली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है.
पुणे हिट एंड रन मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. बाल अधिकार न्यायालय ने बड़ा फैसला देते हुए इस मामले में नाबालिग आरोपी वेदांत अग्रवाल को बाल सुधार गृह में रखा जाएगा.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का तेहरान पहुंचने पर ईरानी अधिकारियों ने स्वागत किया. वीपी धनखड़ ईरानी राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रायसी और विदेश मंत्री एच. अमीर-अब्दुल्लाहियन के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आधिकारिक समारोह में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में 3 भयंकर बीमारियां हैं, जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है. इंडिया गठबंधन वालों की सबसे बड़ी बीमारी है कि ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादी हैं. ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती है.
केरल की पेरियार नदी में भी सैकड़ों मछलियों के मरने की सूचना मिली है. नदी में समुद्री कैटफ़िश, सफेद सार्डिन और एंकोवी जैसी छोटी मछलियां भी मर गई हैं. इस वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
पुणे में सरकार पीकर दो लोगों को उड़ाने के बाद नगर निगम एक्शन में आ गया है. पुणे नगर निगम ने शहर में अवैध रूप से बने दो पबों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तोड़ दिया है.
Live Breaking News Headlines & Updates, May 22, 2024: पीएम मोदी आज यूपी के बाद दिल्ली के द्वारका में एक बड़ी रैली को संबोधित करेने जा रहे है. प्रधानमंत्री की रैली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है. प्रधानमंत्री इस दौरान सबसे पहले डीडीए पार्क का दौरा करेंगे. इसके बाद शाम छ बजे द्वारका सेक्टर-14 के वेगास मॉल के सामने लोकसभा चुनाव को लेकर जनता को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी के रैली के चलते इस्कॉन चौक, ओम अपार्टमेंट चौक, डीएक्सआर से गोल्फ कोर्स रोड पर टी-पॉइंट, द्वारका मोड़, कारगिल चौक, राजपुरी क्रॉसिंग आदि डायवर्ट किया जाएगा. वहीं लोगों से द्वारका रोड नंबर 201, एनएसयूटी टी-पॉइंट से पीपल चौक तक वेगास मॉल, रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210 तक जाने से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक विभाग की तरफ से कहा गया है. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election Election 2024: पीएम मोदी आज यूपी और दिल्ली में करेंगे चुनावी रैली, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
दिल्ली की 7 सीटों पर 25 मई को मतदान:
देश की राजधानी दिल्ली की 7 सीटों पर पांचवे चरण में 25 मई को एक ही चरण में मतदान है. मतदान को लेकर महज तीन दिन और बचे हुए हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जीत को लेकर चुनाव प्रचार करने को लेकर मैदान में जी जान लगा दिए हैं.