गुजरात ATS ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकी गिरफ्तार किए: Live Breaking News Headlines & Updates, May 20, 2024

लोकसभा के पांचवे चरण एक लिए मतदान सुबह सात स बजे से ही जारी. मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से वोट जरूर करने का आग्रह करते हुए मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है. उन्होंने इस चरण के सभी मतदाताओं खासकर महिला और युवा वोटरों से लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.

20 May, 15:05 (IST)

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर चार ISIS आतंकवादी गिरफ्तार किए गए. गुजरात ATS ने बताया कि चारों ISIS आतंकवादी श्रीलंकाई नागरिक हैं.

20 May, 14:22 (IST)

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' ने प्रतापगढ़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

20 May, 12:41 (IST)

दिल्ली के ज्योति नगर के दुर्गापुरी एक्सटेंशन में एक कपड़ा शोरूम में आग लग गई. दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

20 May, 11:17 (IST)

लोकसभा के पांचवे चरण में मुंबई की 6 सीटों पर भी मतदान जारी है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे अपने बेटे और पत्नी के साथ मुंबई में वोट डाला.

20 May, 11:10 (IST)

हेलीकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत हो गई है. रईसी की मौत पर भारत की तरफ से पीएम मोदी ने शोक जताया है.

20 May, 10:37 (IST)

पांचवे चरण के लिए मतदान जारी हैं. पांचवे चरण में ठाणे की सीट पर भी वोटिंग जारी है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाणे के एक मतदान केंद्र पर सुबह- सुबह पहुंचकर अपना वोट डाला.

20 May, 10:28 (IST)

पांचवे चरण में यूपी की लखनऊ सीट पर भी मतदान हो रहा है. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह-सुबह लखनऊ के एक मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला

20 May, 09:34 (IST)

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी प्रमुखे ने लोगों से वोट डालने की अपील की है.

20 May, 09:27 (IST)

लोकसभा के पांचवें चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कैसरगंज में एक मतदान केंद्र पर जा कर अपना वोट डाला है. इस बार उनकी सीट से उनके बेटे करण को बीजेपी ने टिकट देकर चुनाव मैदान में इतार है.


Lok Sabha Elections 2024 Phase 5: लोकसभा के पांचवे चरण एक लिए मतदान सुबह सात स बजे से ही जारी. मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से वोट जरूर करने का आग्रह करते हुए मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है. उन्होंने इस चरण के सभी मतदाताओं खासकर महिला और युवा वोटरों से लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिंदी, अंग्रेजी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में मतदाताओं से वोट करने की अपील की. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024 Phase 5: पांचवें चरण के लिए मतदान शुरू, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, समेत इन नेताओं की किस्मत का होगा फैसला- VIDEO

प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा, "लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी,सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बीएसपी प्रमुख मायावती समेत अन्य नेताओं ने भी मतदान करने को लेकर लोगों से अपील की है.

Share Now

\