दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमारा लक्ष्य इस संविधान की रक्षा करना है...अगर ये (संविधान) चला गया, जो कि बीजेपी और पीएम मोदी चाहते हैं... तो पहला काम इस संविधान की रक्षा करना है क्योंकि यही आपका भविष्य है, आपका सपना है और आपकी दिल की आवाज है..."
हमारा लक्ष्य इस संविधान की रक्षा करना है, दिल्ली में बोले राहुल गांधी: Live Breaking News Headlines & Updates, May 18, 2024
दिल्ली में लोकसभा को लेकर छठवें चरण में 25 मई को चुनाव होने जा रहा है. दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर पीएम मोदी आज शनिवार शाम उत्तर पूर्वी दिल्ली तो राहुल गांधी चांदनी चौक में सभा को संबोधित करेंगे
Live Breaking News Headlines & Updates, May 18, 2024: दिल्ली में लोकसभा को लेकर छठवें चरण में 25 मई को चुनाव होने जा रहा है. चुनाव को लेकर आज से दिल्ली में बड़े स्तर पर सियासी संग्राम शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार शाम उत्तर पूर्वी दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दिल्ली में होंगे. राहुल गांधी चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में सभा करने वाले हैं.
वहीं हरियाणा के नूंह में एक दुखद हादसा हुआ है. श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस में आग लगने से 8 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. वहीं कई लोग जख्मी हुए हैं. जिसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जेपी नड्डा:
लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच जेपी नड्डा आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. जहां पर नड्डा पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. हिमाचल प्रदेश में 7वें चरण और अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. जिनके परिणाम 4 जून 2024 को घोषित होंगे.