मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में रोड शो किया.
#WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Guna Lok Sabha seat, Jyotiraditya Scindia conducts a roadshow in Shivpuri.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/QduejJ2Eol— ANI (@ANI) May 1, 2024
दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने रोड शो किया.
#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने रोड शो किया। pic.twitter.com/ma19qvFcYn— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
कुछ दिन पहले कांग्रेस के नेता की बेटी का कर्नाटक के हुबली में कॉलेज के भीतर ही मर्डर हुआ था. आज गृहमंत्री अमित शाह ने मृतक नेहा हिरेमथ के माता -पिता से मुलाक़ात की.
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके की एक झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग लगने की वजह से करीब 100 परिवार बेघर हो गए है.फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
STORY | Fire breaks out in slum in outer Delhi
READ: https://t.co/vc6AnM2NZv
VIDEO: pic.twitter.com/G6pUVHiDfN— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2024
कांग्रेस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर चुनाव आयोग ने बीआरएस नेता के.चंद्रशेखर राव पर 48 घंटे के लिए प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मुख्य मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के मारे जाने की खबर सामने आई है . जानकारी के मुताबिक उसे अमेरिका में गोली मारी गई है.
विजयवाड़ा में एक डॉक्टर ने अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. घर में पांच लोगों का शव बरामद हुआ है. बताया जाता है कि है कि डॉक्टर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा था.
TMC ने कुणाल घोष को "पार्टी के विचारों से मेल नहीं खाने वाले विचार व्यक्त करने" के लिए राज्य संगठन के महासचिव पद से हटाया.
TMC ने कुणाल घोष को "पार्टी के विचारों से मेल नहीं खाने वाले विचार व्यक्त करने" के लिए राज्य संगठन के महासचिव पद से हटाया। pic.twitter.com/kZoHsutZiU— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यूपी के अयोध्या पहुंची. यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. अपने अयोध्या प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्री हनुमान गढ़ी मंदिर, श्री राम मंदिर और कुबेर टीला में दर्शन और आरती करेंगी. वे सरयू पूजन और आरती भी करेंगी.
#WATCH उत्तर प्रदेश: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या पहुंची। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया।
अपने अयोध्या प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्री हनुमान गढ़ी मंदिर, श्री राम मंदिर और कुबेर टीला में दर्शन और आरती करेंगी। वे सरयू पूजन और आरती भी करेंगी। pic.twitter.com/cOcCEwA6IC— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान जारी है. सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल से 10 नक्सलियों के शव बरामद और अन्य सामान बरामद किए हैं.
#WATCH | On ground visuals from the site of anti-Naxal operation in Chhattisgarh's Narayanpur; bodies of 10 Naxalites were recovered from the site, other paraphernalia recovered pic.twitter.com/w6wbmHu5rF— ANI (@ANI) May 1, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, April 30, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार को लेकर बुधवार यानी आज 1 मई को गुजरात के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री दोपहर 3.30 बजे गुजरात पहुंचने के बाद बनासकांठा पहुंचेंगे. यहां पर प्रधानमंत्री का लोकसभा चुनाव को लेकर रैली होने वाली है.
प्रधानमंत्री बनासकांठा में अपनी रैली को ख़त्म करने के बाद शाम 5.15 बजे साबरकांठा जाएंगे. यहां पर भी पीएम मोदी एक रैली को को संबोधित करेंगे. बीजेपी ने बनासकांठा लोकसभा सीट से रेखाबेन चौधरी को अपना कैंडिडेट बनाया है. वहीं, साबरकांठा से तुषार चौधरी को मैदान में उतारा है.
बताना चाहेंगे कि तीसरे फेज में गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होना है. गुजरात की सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध बीजेपी के खाते में आ चुकी है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार को निर्विरोध चुने जा चुके हैं.