बिहार को PM मोदी की बड़ी सौगात, कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन : Live Breaking News Headlines & Updates, March 6, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. वह सुबह करीब 10:15 बजे कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम हुगली नदी के नीचे बनी देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे.

06 Mar, 16:16 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

06 Mar, 15:52 (IST)

तेलंगाना के संगारेड्डी के एक बंद मैकेनिक शेड में भीषण आग लग गई. आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

06 Mar, 15:04 (IST)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस विधायकों से मिलने मध्य प्रदेश के बदनावर पहुंचे.

06 Mar, 12:41 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक महिला रैली को संबोधित किया.

06 Mar, 12:13 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से आगरा मेट्रो का वर्चुअली उद्घाटन किया. इसके बाद सीएम योगी ने मेट्रो में सवार होकर बच्चों के साथ ताजमहल स्टेशन से पूर्वी गेट स्टेशन तक का सफर किया.

06 Mar, 11:32 (IST)

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य की आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है. उन्होंने कहा है किअप्रैल से आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनबाडी सहायिकाओं के वेतन में भी 750 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी.

06 Mar, 11:14 (IST)

कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनका अभिवादन किया.

06 Mar, 10:51 (IST)

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने यहां भारत की पहली अंडर वॉटर मेट्रो रेल का उद्घाटन भी किया. इसके बाद पीएम मोदी ने अंडर वॉटर मेट्रो ट्रेन में सवार होकर स्कूली छात्रों के साथ यात्रा की.

06 Mar, 09:39 (IST)

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं.


Live Breaking News Headlines & Updates, March 6, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. वह सुबह करीब 10:15 बजे कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण  और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम हुगली नदी के नीचे बनी देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद वे उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. फिर रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान भी जाएंगे

इस टनल को कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL) ने तैयार किया है. यह मेट्रो जमीन से 33 मीटर नीचे और हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे चलेगी. इसके लिए हावड़ा स्टेशन से महाकरण स्टेशन तक 520 मीटर लंबी टनल बनाई गई है. इसमें दो ट्रैक बिछाए गए हैं. इस टनल में मेट्रो ट्रेन 80 किमी/घंटे की रफ्तार से चल सकेगी और मात्र 45 सेकेंड में इसे पार लेगी. इससे हावड़ा और कोलकाता की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

 

बता दें, फरवरी, 2020 में तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साल्ट लेक सेक्टर वी और साल्ट लेक स्टेडियम को जोड़ने वाले कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम मेट्रो कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया था.

Share Now

\