प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
बिहार को PM मोदी की बड़ी सौगात, कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन : Live Breaking News Headlines & Updates, March 6, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. वह सुबह करीब 10:15 बजे कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम हुगली नदी के नीचे बनी देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे.
Live Breaking News Headlines & Updates, March 6, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. वह सुबह करीब 10:15 बजे कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम हुगली नदी के नीचे बनी देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे.
इसके बाद वे उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. फिर रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान भी जाएंगे
इस टनल को कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL) ने तैयार किया है. यह मेट्रो जमीन से 33 मीटर नीचे और हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे चलेगी. इसके लिए हावड़ा स्टेशन से महाकरण स्टेशन तक 520 मीटर लंबी टनल बनाई गई है. इसमें दो ट्रैक बिछाए गए हैं. इस टनल में मेट्रो ट्रेन 80 किमी/घंटे की रफ्तार से चल सकेगी और मात्र 45 सेकेंड में इसे पार लेगी. इससे हावड़ा और कोलकाता की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
बता दें, फरवरी, 2020 में तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साल्ट लेक सेक्टर वी और साल्ट लेक स्टेडियम को जोड़ने वाले कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम मेट्रो कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया था.