29 Mar, 23:25 (IST)

पश्चिम बंगाल: नादिया में बिजली उपकरण रखने वाले एक गोदाम में आग लग गई. दमकल की चार गाड़ियां मौके पर हैं; आग बुझाने का काम चल रहा है.

29 Mar, 19:58 (IST)

केंद्र सरकार ने भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को वाई प्लस (Y+) सुरक्षा दी है.बता दे कि सहारनपुर जिले के देवबंद में एक बार उनपर जानलेवा हमला हो चुका है. जिसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार से कई बार अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई थी. उन्होंने इसके लिए प्रदर्शन भी किया था.

29 Mar, 19:27 (IST)

गुड फ्राइडे के दिन एर्नाकुलम में सेंट मैरी सिरो-मालाबार कैथेड्रल बेसिलिका के गुड फ्राइडे जुलूस में भक्तों ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रभु येशू की क्रूस की प्रतिमा भी रखी गई, जहां सभी ने उनके दर्शन किये.

29 Mar, 19:19 (IST)

कांग्रेस को मिले इनकम टैक्स विभाग के नोटिस पर राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जब सरकार बदलेगी तो लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी. कार्रवाई ऐसी होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की, ये मेरी गारंटी है.

29 Mar, 16:35 (IST)

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश सरकार न्याय के हित में और कानून के शासन के हित में निष्पक्ष जांच करेगी. पूरी दुनिया को पता चलना चाहिए कि क्या हुआ है.

29 Mar, 16:08 (IST)

राहुल गांधी ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया.

29 Mar, 15:23 (IST)

भारतीय फिल्म हस्तियों की विवादास्पद आलोचना के लिए जाने जाने वाले कमाल आर खान के भाई माजिद अली आगामी लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर सहारनपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

29 Mar, 15:07 (IST)

हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं का अपमान किया है.

29 Mar, 14:33 (IST)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी नवजात बच्ची के साथ अपने चंडीगढ़ आवास पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है. एक तंदुरुस्त बच्ची हमारे घर पहली बार आ रही है. बच्ची का नाम नियामत कौर मान रखा है.

29 Mar, 12:28 (IST)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चमोली जिले के थराली में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनता से गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील की.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, March 29, 2024: यूपी के बांदा जेल से में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. माफिया की मौत के बाद प्रशासन ने बांदा, गाजीपुर और मऊ तक में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. इन सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है.

मुख्तार अंसारी की मौत पर बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मुख़्तार के परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें. ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेल में बंद राजनेता मुख्तार अंसारी के निधन के बाद गुरुवार रात अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. इस बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और हालात का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को राज्यभर के सभी जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत पर सपा ने शोक प्रकट किया है. पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुखद. ईश्‍वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि।"

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर बिहार के नेताओं ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. RJD नेता तेजस्वी यादव ने सोशल साइट X पर लिखा- मुख्तार अंसारी ने जेल में जहर देने की शिकायत दर्ज कराई थी. अगर इसे गंभीरता से लिया गया होता, तो शायद वह बच जाते. वहीं, हाल ही कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने X पर पोस्ट किया कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की सांस्थानिक हत्या हुई है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को 600 वकीलों द्वारा प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ को लिखे एक खुले पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी की उस टिप्पणी की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि दूसरों को डराना और धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी, आपको जाहिर तौर पर जानकारी नहीं है, लेकिन पीएम के लिए हमारी न्यायपालिका पर टिप्पणी करना उचित नहीं है.

आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीते गुरुवार को कहा था कि विपक्षी इंडिया गठबंधन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और चुनावी बांड मुद्दे के खिलाफ शुक्रवार को यानी आज राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेगा. इंडिया गठबंधन ने रविवार को घोषणा की थी कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में वह 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक संयुक्त रैली आयोजित करेगा.