22 Mar, 00:01 (IST)

दिल्ली के CM और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से ED मुख्यालय ले जाया गया.

21 Mar, 22:05 (IST)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही AAP विधायक राखी बिरला को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया.

21 Mar, 21:26 (IST)

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया है.

21 Mar, 21:16 (IST)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

21 Mar, 18:18 (IST)

लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. के अन्नामलाई कोयंबटूर से, तमिलिसाई सौंदर्यराजन चेन्नई दक्षिण से और एल. मुरुगन नीलगिरी से चुनाव लड़ेंगे.

21 Mar, 16:34 (IST)

IFS अधिकारी एल प्रशांत पिसे को स्लोवेनिया गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया. इससे पहले वह इराक गणराज्य में भारत के राजदूत थे.

21 Mar, 16:01 (IST)

'अपना दल कैमरावादी' के साथ गठबंधन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि यह गठबंधन 2022 का था, जो 2024 में नहीं है. यानी कि समाजवादी पार्टी और अपना दल (कमेरावादी) के बीच अब कोई गठबंधन नहीं है.

21 Mar, 15:17 (IST)

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे.

21 Mar, 14:16 (IST)

मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला में 22 मार्च से ASI सर्वे शुरू होगा. यह सर्वे 11 मार्च को इंदौर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के बाद शुरू हो रहा है.

21 Mar, 12:38 (IST)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM के संरक्षक जीतन राम मांझी बिहार की गया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, March 21, 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की 12 सीटों पर पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकारों को सरकारी, सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों पर से सभी प्रकार के अनधिकृत राजनीतिक विज्ञापन हटाने और अगले 24 घंटे में अनुपालन रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है.

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के लोग प्रधानमंत्री पर ऐसे हमलों का करारा जवाब देंगे.

अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बुधवार को मिर्जापुर से इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार उतारने का एलान किया था. इसके बावजूद सपा ने यूपी के मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद को चुनावी मैदान में उतार दिया है.