दिल्ली के CM और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से ED मुख्यालय ले जाया गया.
#WATCH दिल्ली के CM और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से ED मुख्यालय ले जाया गया।
प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम ने उन्हें एक्साइज पॉलिसी मामले में गिरफ्तार किया है।
(दृश्य वर्तमान समयानुसार नहीं हैं।) https://t.co/OCXkuS7fln pic.twitter.com/p7SZOAu70m— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही AAP विधायक राखी बिरला को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया.
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही AAP विधायक राखी बिरला को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/7XcYqzan2j— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। pic.twitter.com/YdX6IO1zuB— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. के अन्नामलाई कोयंबटूर से, तमिलिसाई सौंदर्यराजन चेन्नई दक्षिण से और एल. मुरुगन नीलगिरी से चुनाव लड़ेंगे.
IFS अधिकारी एल प्रशांत पिसे को स्लोवेनिया गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया. इससे पहले वह इराक गणराज्य में भारत के राजदूत थे.
IFS Officer L Prashant Pise, presently Ambassador of India to the Republic of Iraq has been appointed as the next Ambassador of India to the Republic of Slovenia: MEA pic.twitter.com/rmxYbcVrs1— ANI (@ANI) March 21, 2024
'अपना दल कैमरावादी' के साथ गठबंधन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि यह गठबंधन 2022 का था, जो 2024 में नहीं है. यानी कि समाजवादी पार्टी और अपना दल (कमेरावादी) के बीच अब कोई गठबंधन नहीं है.
#WATCH | Lucknow: On being asked about the alliance with 'Apna Dal Kamerawadi', Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says "The alliance was of 2022, it's not in 2024." pic.twitter.com/5lgogkvciE— ANI (@ANI) March 21, 2024
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे.
Jammu and Kashmir: Union Minister and BJP leader Jitendra Singh files his nomination from Udhampur Lok Sabha constituency.
Union Minister Gajendra Singh Shekhawat also present. pic.twitter.com/gJprMen82g— ANI (@ANI) March 21, 2024
मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला में 22 मार्च से ASI सर्वे शुरू होगा. यह सर्वे 11 मार्च को इंदौर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के बाद शुरू हो रहा है.
Madhya Pradesh | ASI (Archaeological Survey of India) survey of Bhojshala in Dhar to begin tomorrow, 22nd March, after the order of High Court, Madhya Pradesh at Indore. pic.twitter.com/T9le6PfZl3— ANI (@ANI) March 21, 2024
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM के संरक्षक जीतन राम मांझी बिहार की गया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
HAM(S) leader Jitan Ram Manjhi to contest from Gaya Lok Sabha seat in Bihar pic.twitter.com/DL8YK84WJ0— ANI (@ANI) March 21, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, March 21, 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की 12 सीटों पर पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकारों को सरकारी, सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों पर से सभी प्रकार के अनधिकृत राजनीतिक विज्ञापन हटाने और अगले 24 घंटे में अनुपालन रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है.
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के लोग प्रधानमंत्री पर ऐसे हमलों का करारा जवाब देंगे.
अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बुधवार को मिर्जापुर से इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार उतारने का एलान किया था. इसके बावजूद सपा ने यूपी के मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद को चुनावी मैदान में उतार दिया है.