प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान की राजकीय यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है और दोनों पक्ष नयी तारीखों पर विचार कर रहे हैं.
आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ब्रेन में सूजन और रक्तस्राव के बाद उनकी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में आपातकालीन ब्रेन सर्जरी की गई है.
#WATCH आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ब्रेन में सूजन और रक्तस्राव के बाद उनकी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में आपातकालीन ब्रेन सर्जरी की गई है।
(वीडियो सोर्स: सद्गुरु जग्गी वासुदेव का सोशल मीडिया हैंडल) pic.twitter.com/tl8gLxxK07— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3) को रद्द कर दिया है. BPSC ने दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दिया है. अब इस परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में होगी.
दिनांक 15 मार्च को आयोजित (दोनो शिफ्ट) BPSC TRE 3 परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द, एग्जाम की नई तिथि बाद में घोषित किए जायेंगे। pic.twitter.com/wIeji2x4OT— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) March 20, 2024
पूर्व बसपा नेता और अमरोहा से लोकसभा सांसद दानिश अली ने आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है.
#WATCH | Amroha Lok Sabha MP Danish Ali joins the Congress Party, in Delhi. pic.twitter.com/3HY2pzUfGF— ANI (@ANI) March 20, 2024
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता लाल सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
#WATCH | Lal Singh, former minister of Jammu and Kashmir, joins the Congress Party, in Delhi. pic.twitter.com/1SaVdV5jrz— ANI (@ANI) March 20, 2024
राजस्थान के बीकानेर में अग्निवीर योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे NSUI के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
#WATCH राजस्थान पुलिस ने बीकानेर में अग्निवीर योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे NSUI सदस्यों को हिरासत में लिया। pic.twitter.com/aaReTlrjP4— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
केंद्रीय चुनाव आयोग ने भूषण गगरानी को मुंबई का नया नगर आयुक्त बनाया है. इसके अलावा सौरभ राव को ठाणे महानगर पालिका का आयुक्त और कैलास शिंदे को नवी मुंबई का आयुक्त नियुक्त किया है.
ब्रेकींगः केंद्रीय निवडणूक आयोगानं अधिका-यांच्या नियुक्त्या केल्या…
1. भूषण गगरानी मुंबई महापालिका आयुक्त
2. सौरभ राव ठाणे महापालिका आयुक्त
3. कैलास शिंदे नवी मुंबई आयुक्त म्हणून नियुक्ती. pic.twitter.com/wfup4QRalL— Ramraje Shinde (@ramraje_shinde) March 20, 2024
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी जोनस के साथ उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचीं. यहां उन्होंने भगवान रामलला के दर्शन किए.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने पति और गायक निक जोनस और बेटी मालती मैरी जोनस के साथ उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की।
(सोर्स: मंदिर के पुजारी प्रदीप दास) pic.twitter.com/IJY9OjR66e— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
सौमेंदु बागची को इराक गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया.
Soumendu Bagchi, presently DDG, ICWA, has been appointed as the next Ambassador of India to the Republic of Iraq. pic.twitter.com/A5PlwlK8tg— ANI (@ANI) March 20, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम मोदी ने पारसी समाज को नए साल नवरोज़ की सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बधाई है. प्रधानमंत्री ने बधाई संदेश में लिखा, नवरोज़ मुबारक! इस धन्य दिन पर, मैं सभी की खुशी और खुशहाली की कामना करता हूं.
Navroz Mubarak! On this blessed day, I wish for everyone's joy and wellbeing. May the coming year be filled with success, growth and enhance the bond of unity in our society.— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, March 20, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा चुनाव के बीच ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में वे उद्यमियों और सभी हितधारकों से बात करेंगे. स्टार्टअप महाकुंभ के कार्यक्रम के बारे में खुद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट इसकी जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखास्टार्टअप की दुनिया में भारत की प्रगति पिछले कुछ वर्षों में अभूतपूर्व रही है. वहीं आगे लिखा आज सुबह 10:30 बजे, मैं स्टार्टअप महाकुंभ को संबोधि करुंगा. यह भी पढ़े: IndiaAI Mission: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, भारत के एआई इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी
Tweet:
At 10:30 AM tomorrow, I will be speaking at the Startup Mahakumbh, a forum which brings together stakeholders from the world of Startups, innovators and upcoming entrepreneurs. India’s strides in the world of Startups has been phenomenal in the last few years.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2024
बता दें कि स्टार्टअप महाकुंभ- 2024 का शुभारंभ 18 मार्च को नई दिल्ली के भारत मंडपम में हुआ था. स्टार्टअप महाकुंभ एक मंच है, जो स्टार्टअप, इनोवेटर्स और उभरते उद्यमियों को एक साथ लाता है.