सोमवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख राजनीतिक दलों को नोटिस जारी कर जाति-आधारित रैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका पर उनसे जवाब मांगा. पीठ ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 10 अप्रैल तय की है. मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की पीठ ने स्थानीय वकील मोतीलाल यादव द्वारा दायर एक पुरानी जनहित याचिका (पीआईएल) पर यह आदेश पारित किया.ट्वीट देखें:
STORY | Allahabad HC issues notice to 4 major UP parties on PIL seeking ban on caste-based rallies
READ: https://t.co/khtRxCfTbg pic.twitter.com/ySj5cehep8— Press Trust of India (@PTI_News) March 19, 2024
DRI ने लगभग रुपये के बाजार मूल्य की 9.829 किलोग्राम कोकीन जब्त की है. 100 करोड़ रुपये और इंडोनेशियाई और थाई राष्ट्रीयता की दो महिला यात्रियों को पकड़ा गया, जो भारत में कोकीन की उक्त मात्रा की तस्करी के उद्देश्य से अदीस अबाबा, इथियोपिया से आई थीं.ट्वीट देखें:
#WATCH | Mumbai: DRI has seized 9.829 kgs of Cocaine of approximate market value of Rs. 100 crores and apprehended two female passengers of Indonesian and Thai nationality who had come from Addis Ababa, Ethiopia with the aim of smuggling the said quantity of Cocaine into India:… pic.twitter.com/nWH3xz2oUW— ANI (@ANI) March 19, 2024
आज सुप्रीम कोर्ट में हुईं सुनवाई में शरद पवार को बड़ी राहत मिली है, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में तुतारी चुनाव चिन्ह और राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष शरदचंद्र पवार ये नाम का उपयोग करने की अनुमति दी है.
लखन भैया फर्जी मुठभेड़ मामले में बॉम्बे HC ने सभी आरोपियों को दोषी ठहराया. लखन भैया में 13 वें आरोपी पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा थे. सबूत के आधार पर नीचली अदालत से बरी हो गए थे. लेकिन ऊपरी अदालत बॉम्बे हाई कोर्ट ने प्रदीप शर्मा को दोषी पाया है. कोर्ट ने बरी किए जाने की याचिका को रद्द कर दिया है
अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू भाजपा में शामिल हुए.
#WATCH दिल्ली: अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/fa3zXyAJ9T— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2024
ECI ने संजय मुखर्जी को पश्चिम बंगाल का नया डीजीपी नियुक्त किया.
ECI ने संजय मुखर्जी को पश्चिम बंगाल का नया डीजीपी नियुक्त किया। pic.twitter.com/cbxIa6tYxC— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2024
दिग्गज यूनिलीवर कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए परेशान कर देने वाली खबर है. आने वाले दिनों में दुनिया भर में करीब 7,500 लोगों की छंटनी कर सकता है.
BREAKING: Consumer goods giant Unilever said around 7,500 jobs worldwide will be impacted as part of an overhaul to save around 800 million euros (£684 million) over the next three years. pic.twitter.com/GFj6nFHj1N— TalkTV (@TalkTV) March 19, 2024
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने मंगलवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. उनके बारे में खबर है कि जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती है.
Sita Soren, JMM MLA and sister-in-law of former Jharkhand CM Hemant Soren has resigned from all party posts. She is likely to join BJP shortly. https://t.co/m4PWdkojXQ— ANI (@ANI) March 19, 2024
MNS प्रमुख राज ठाकरे ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
MNS प्रमुख राज ठाकरे ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। pic.twitter.com/QxG4iZn932— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2024
JMM की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद सीता सोरेन ने झारखंड विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.
JMM की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद सीता सोरेन ने झारखंड विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, March 19, 2024: देश में लोकसभा के साथ ही चार राज्यों के चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री रैली पर रैली कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (19 मार्च) को दक्षिण भारत के दो केरल और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के केरल दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने एक्स (ट्विटर) पर एक दिन पहले सोमवार को जानकारी दी है कि पीएम मोदी सुबह में केरल तो दोपहर में तमिलनाडू के के दौरे पर रहेंगे.
पीएम की तरफ से पीएम मोदी के दोनों राज्यों के दौरे को लेकर दी गई जानकरी का अनुसार प्रधानमंत्री केरल पहुंचने के बाद पलक्कड़ में सुबह 10:30 बजे चुनावी जनसभा करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी दोपहर 1:00 बजे तमिलनाडु पहुंचेंगे, तमिलनाडु के सेलम में एक सार्वजनिक बैठक में हिस्सा लेंगे. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: शिवराज सिंह चौहान का दावा, लोकसभा चुनाव में NDA को मिलेग बहुमत, पीएम मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री- VIDEO
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां भी चुनावी मूड में आ गई है. चुनाव में जीत को लेकर वे भी रैली करने में जुट गई है. बताना चाहेंगे कि देश में सात चरणों में 19 अप्रैल से 1 मई तक लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. जिन वोटों की गिनती चार मई को की जाएगी.