राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। pic.twitter.com/oQMiSetabC— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024
हरियाणा के झज्जर में दो डंफर के टकराने से लगी आग को बुझाने को कार्य जारी है. इस घटना में किसी की भी जनहानि नही हुई है.
पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसे के बाद 19 ट्रेनें रद्द कर दी गई है. बता दें की इस दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु हुई है और करीब 25 लोग घायल हुए हैं.
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 19 ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
इस दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु हुई है और करीब 25 लोग घायल हुए हैं। pic.twitter.com/JwlSjFsE35— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके साथ ही घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.
दिल्ली में पानी की भीषण समस्या चल रही है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा की ,' बीजेपी की ओर से प्रायोजित जल संकट चल रहा है.
दार्जिलिंग: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने कहा, " स्थिति अभी गंभीर है. कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी...घटना में 5 लोगों की मृत्यु हुई है...करीब 25 लोग घायल हुए हैं."
#WATCH दार्जिलिंग: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने कहा, " स्थिति अभी गंभीर है। कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी...घटना में 5 लोगों की मृत्यु हुई है...करीब 25 लोग घायल हुए हैं..." https://t.co/gomYnRFHNo pic.twitter.com/KuoWhR3zdc— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "...केजरीवाल सरकार की काम करने की नीयत नहीं है, एक दशक से केजरीवाल सरकार यहां सत्ता में है लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया है. दिल्ली जल बोर्ड का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर चरमराती अवस्था में है, दिल्ली में ऐसा लगता है कि गैरकानूनी टैंकर माफिया को केजरीवाल सरकार प्रोत्साहित कर रही है. दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार के नियंत्रण में हैं, दिल्ली की जनता को पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है."
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को टक्कर मार दी, कई लोगों के घायल होने की आशंका है.
#WATCH | Goods train rams into Kanchenjunga Express train in Darjeeling district in West Bengal, several feared injured
Details awaited. pic.twitter.com/8rPyHxccN0— ANI (@ANI) June 17, 2024
झारखंड: चाईबासा में आज मुठभेड़ के दौरान एक जोनल कमांडर, एक सब-जोनल कमांडर और एक एरिया कमांडर समेत चार नक्सली मारे गए, जबकि एक एरिया कमांडर समेत दो को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा अलग-अलग कैलिबर की राइफलें बरामद की गई हैं.
कानपुर: कर्नलगंज इलाके में एक कार वर्कशॉप में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
#WATCH कानपुर: कर्नलगंज इलाके में एक कार वर्कशॉप में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(सोर्स: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/xP4XkOHEqW— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, June 17, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया गया. इस इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था.
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को चेक रिपब्लिक से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है. अमेरिका के अनुरोध पर 30 जून को निखिल गुप्ता को चेक रिपब्लिक में गिरफ्तार किया गया था.
सिक्किम के मंगन जिले में फंसे 1,200 से अधिक पर्यटकों को निकालने का काम मौसम अनुकूल रहने पर सोमवार को शुरू हो सकता है, क्योंकि प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण दिन में यह काम नहीं हो सका. चुंगथांग के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) किरण थाटल ने कहा कि अगर मौसम अनुकूल रहा तो निकासी प्रक्रिया हवाई या सड़क मार्ग से होगी.